Advertisement

एडिटेड या कार्बन कॉपी? Elon Musk जैसे दिखने वाले चीनी व्यक्ति का वीडियो वायरल

Elon Musk जैसा दिखने वाला चीनी व्यक्ति मिला है. Tesla के चीफ की तरह दिखने वाला चीनी व्यक्ति का वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. लोगों ने इसका नाम Yi Long Musk रख दिया है.

Original Elon Musk in Left Original Elon Musk in Left
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST
  • वीडियो पर उठ रहे हैं सवाल
  • वीडियो के डीपफेक होने का संदेह

इंटरनेट पर कई बार फेमस पर्सनिलिटी की तरह दिखने वाले लोग मिल जाते हैं. इंटरनेट यूजर्स को इस बार Elon Musk जैसा दिखने वाला चीनी व्यक्ति मिला है. Tesla के चीफ की तरह दिखने वाला चीनी व्यक्ति का वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

 इस वीडियो को सबसे पहले Tiktok के चीनी वर्जन Douyin पर पोस्ट किया गया था. इसके बाद ये वीडियो दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से वायरल होने लगा. वीडियो में बार Elon Musk जैसा दिखने वाला चीनी व्यक्ति ब्लैक कलर की कार के पास खड़ा है. वो कैमरा की ओर ओर देख रहा है. 

Advertisement

इस क्लिप को देखकर लोग काफी चकित हो गए और इस व्यक्ति का नाम Yi Long Musk नाम रख दिया. हालांकि वायरल वीडियो पर लोग सवाल भी खड़े कर रहे हैं. कई नेट यूजर्स मान रहे हैं कि ये डीपफेक (Deepfake) हो सकता है. 

आपको बता दें कि Deepfake एक टेक्नोलॉजी है जिससे AI का यूज करके यूजर का एडिटेडेड वीडियो बनाया जा सकता है. ये इतनी बारीकी से किया जाता है कि वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति रियल लगने लगता है और इस वजह से डीपफेक और ऑथेंटिक वीडियो को पहचाने में मुश्किल होती है. 

एक फेसबुक यूजर ने दावा किया ये डीपफेक है. इसको लेकर उसने वजह भी बताई. यूजर ने कहा जब कैमरा उनकी ओर घूम रहा होता है तब बोलने के टाइम गड़बडी देखी जा सकती है. आंख और मुंह के एक्शन में डिले हो रहा है. 

Advertisement

इस बात पर कई फेसबुक यूजन ने सहमति दी. हालांकि, कई यूजर्स इसे मस्क की कार्बन कॉपी भी बता रहे हैं. आपको बता दें इस साल मार्च में Tom Cruise के कई डीपफेक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. ये इतना रियल लग रहा था कि करोड़ों लोगों को ये विश्वास ही नहीं हो रहा था कि वीडियो में दिखने वाला रियल हॉलीवुड स्टार नहीं है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement