Advertisement

कैसे काम करता है X प्लेटफॉर्म? ब्राजील में बैन के बाद Elon Musk ने किया एक्सप्लेन

Elon Musk का X प्लेटफॉर्म इन दिनों काफी चर्चा में है, क्योंकि उसे ब्राजील में बैन किया जा चुका है. मस्क ने X प्लेटफॉर्म पर लेटेस्ट पोस्ट किया है और बताया है कि इस प्लेटफॉर्म का Algorithm कैसे काम करता है? साथ ही बताया है कि यह बहुत ज्यादा स्मार्ट नहीं है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

एलन मस्क एलन मस्क
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

X प्लेटफॉर्म को ब्राजील में बैन किया जा चुका है, जिसकी वजह से यह चर्चा में बना है. इसके बैन करने की वजह फेक न्यूज को बढ़ावा देना और देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है. इसके बाद Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) एक पोस्ट किया और बताया कि X प्लेटफॉर्म का Algorithm कैसे काम करता है. 

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूजर्स के इंटरेस्ट को पहचान सकता है और फिर उसे उसी टॉपिक से जुड़े हुए पोस्ट को दिखाता है. Algorithms अधिकतर इलाकों में यूजर्स के इंटरेस्ट को आसानी से समझ सकता है और उसके इंटरेस्ट के मुताबिक कंटेंट को दिखाता है. हालांकि कई बार ये सिस्टम यूजर्स को ऐसा कंटेंट भी दिखाता है, जिसका उसमें बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं है. 

ऐसे काम करता है X प्लेटफॉर्म 

Elon Musk ने पोस्ट करके बताया है कि X प्लेटफॉर्म का Algorithms कैसे काम करता है, साथ ही उन्होंने पोस्ट में बताया है कि यह Algorithms कब फेल हो जाता है. 

यह भी पढ़ें: न Elon musk झुके, न सरकार झुकी... दो दिग्गजों के बीच ऐसी तनातनी ब्राजील में बंद हो गया Twitter!

Elon Musk का पोस्ट 


Elon Musk के पोस्ट में कहा, X प्लेटफॉर्म एल्गोरिदम मानता है कि अगर आप किसी सामग्री के साथ इंटरैक्ट करते हैं, तो आप उस सामग्री को और अधिक देखना चाहते हैं.  

Advertisement

यदि आप दोस्तों को पोस्ट सेंड करते हैं, तो यह मान लिया जाता है कि आपको वह सामग्री बहुत पसंद है, क्योंकि इसे सेंड करने के लिए प्रयास करना पड़ता है. 

हालांकि यदि आपने दोस्तों को कंटेंट शेयर करने का वास्तविक कारण यह बताया कि आप इससे नाराज थे तो वर्तमान Algorithms इसे समझ नहीं सकता है. 

यह भी पढ़ें: X banned in Brazil: क्यों अपने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की खामी पर Elon Musk बोले 'I Am Sorry...' जानें क्या है पूरा मामला

ब्राजील में बैन हो चुका है X प्लेटफॉर्म 

ब्राजील में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद X प्लेटफॉर्म की सर्विस बंद हो चुकी हैं. ब्राजील में X पर आरोप लग चुके हैं कि वह ब्राजील में तख्तापलट की खबरें व लोकतंत्र को कमजोर करने वाले कंटेंट को बढ़ावा दे रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement