
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा है. Elon Musk के AI Chatbot ने भारत में एक यूजर्स को एक विवादित जवाब दे दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Grok AI ने एक X यूजर के साथ गाली-गलौज के साथ रिप्लाई कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.
इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए ये खबर हर जगह फैल गई. हैरानी तो तब हुई, जब अपने एब्यूसिव रिप्लाई पर सफाई देते हुए AI Chatbot ने कहा कि वह तो सिर्फ थोड़ी मस्ती कर रहा था. आइए इस पूरे मामले के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
एक यूजर्स ने AI से पूछा
लल्लनटॉप ने अपनी रिपोर्ट में बताया, एक एक्स यूजर Toka ने Grok AI से पूछा, 'हे ग्रोक, मेरे 10 बेस्ट म्यूचुअल्स कौन हैं?' ग्रोक ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद Toka ने दूसरी बार पोस्ट किया, जिसमें उसने हिंदी की एक गाली का इस्तेमाल किया. इसके बाद AI ने तुरंत उसी भाषा में पलटवार करते हुए जवाब दिया. ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
यह भी पढ़ें: 'भारत के बिना AI अधूरा...', अमेरिकन AI रिसर्चर लेक्स फ्रीडमैन से बोले PM मोदी
AI ने सफाई में कहा कि वह मजाक कर रहा था
इसके बाद Grok ने अपने ही रिप्लाई पर सफाई दी और कहां कि वह तो बस थोड़ी सी मस्ती कर रहा था. इसके बाद फिर से AI के एथिक्स को लेकर चर्चा शुरू हो गई. कई लोगों ने AI के इस जवाब की आलोचना की तो कुछ लोग इसके सपोर्ट में भी उतरे.
यह भी पढ़ें: भारत आ रहा है Elon Musk का Starlink, कितनी होगी स्पीड और प्लान्स की क्या होगी कीमत?
AI द्वारा दिया गया जवाब पहली बार विवादों में नहीं आया है. इससे पहले भी कुछ AI प्लेटफॉर्म ने अश्लील पिक्चर को जनरेट कर दिया था, जहां एक महिला को बिना कपड़े के दिखा दिया था. उस दौरान भी AI काफी विवादों में रहा था.
हालांकि कई लोग सोशल मीडिया पर AI की आजादी को लेकर भी सवाल उठाने लगे हैं कि क्या भारत में AI को इतनी अधिक आजादी मिलनी चाहिए, जिसमें वह किसी के साथ भी गाली-गलौच करने लगे.
X प्लेटफॉर्म पर है Grok AI
Elon Musk की xAI कंपनी है. इस कंपनी का Grok AI चैटबॉट प्रोडक्ट X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर जाकर एक्सेस किया जा सकता है. इसके लिए X प्लेटफॉर्म पर एक आइकन दिया है, उस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद AI Chatbot का विंडो ओपेन हो जाएगा.