Advertisement

Elon Musk ने कहा 'अगर मैं सुसाइड करता हूं तो...', सुनकर चौंक गए लोग, जानें पूरा मामला

Elon Musk ने एक बार फिर से अपनी रहस्यमयी मौत को लेकर बात की है. उन्होंने ट्विटर फाइल्स चर्चा के दौरान सुसाइड पर जवाब दिया है. इस लाइन सेशन के दौरान Twitter चीफ मस्क ने मेंटल हेल्थ और सेफ्टी पर बात की. जानिए उन्होंने सुसाइड को लेकर क्या कहा है.

Elon Musk ने एक बार फिर से अपनी मौत को लेकर बात की है Elon Musk ने एक बार फिर से अपनी मौत को लेकर बात की है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

रॉकेट कंपनी SpaceX के फाउंडर Elon Musk लगातार चर्चा में रहते हैं. ट्विटर खरीदने के बाद वो इस पर लगातार नए एक्सपेरिमेंट्स भी कर रहे हैं. लेकिन, एक लाइव Q&A सेशन के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिस पर चर्चा हो रही है. Twitter चीफ मस्क ने मेंटल हेल्थ और सेफ्टी पर बात की. 

51 साल के Elon Musk ने बताया कि उनका मेंटल हेल्थ एकदम ठीक है. वो सुसाइड करने के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनके बारे में सुसाइड की खबर आती है तो वो सही नहीं होगी. इसके बारे में एक यूजर ने सवाल पूछा था. 

Advertisement

दरअसल मस्क एक लाइव Q&A में जवाब दे रहे थे. इसको 1 लाख से ज्यादा यूजर्स सुन रहे थे. उसमें से एक व्यक्ति ने उनसे पूछा "क्या बातचीत के दौरान उनको आत्महत्या का ख्याल आया?" इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो अपनी जान खुद नहीं ले सकते हैं. 

1.8 मिलियन से ज्यादा यूजर्स सुन चुके हैं Q&A 

अगर वो अपने आप को मारते हैं तो ये रियल नहीं होगा. Twitter के अनुसार, इस ट्विटर स्पेस इंटरव्यू को 1.8 मिलियन से ज्यादा लोग अभी तक सुन सकते हैं. इसमें मस्क ने Twitter Files को लेकर बात कर रहे थे. मस्क अपने आप को फ्री स्पीच सपोर्टर बताते हैं. 

उन्होंने कहा है कि वो Twitter फाइल्स को लीक करके ट्विटर पर लगाए गए फ्री स्पीच सप्रेसन के आरोप को साबित करेंगे. इसके बाद लोगों को उनकी सेफ्टी और मेंटल हेल्थ की चिंता होने लगी थी.

Advertisement

Katherine Tangalakis-Lippert के अनुसार, इस फाइल्स में ट्विटर कर्मचारी का प्राइवेट इंटरैक्शन है. जिसमें बाइडन के बेटे हंटर के न्यूयार्क पोस्ट आर्टिकल पर बात हो रही है. मस्क ने लाइव Q&A ने दौरान बताया कि ट्विटर ने रिपब्लिक के ऊपर डेमोक्रेट्स के फेवर में फिल्टरिंग की. 

पहले भी कर चुके हैं मौत पर बात

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब एलॉन मस्क अपनी संभावित रहस्यमयी मौत को लेकर बात कर रहे हैं. इससे पहले भी वो इस साल ही संदिग्ध हालातों में मौत को लेकर ट्वीट कर चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement