Advertisement

Elon Musk का नया प्लान, YouTube की बढ़ा सकता है मुश्किलें, क्या TV पर आ रही ये नई सर्विस?

Elon Musk का X प्लेटफॉर्म ( पुराना नाम Twitter) जल्द ही स्मार्ट टीवी के लिए जारी हो सकता है. यह ऐप वीडियो की सुविधा दे सकता है, हालांकि ये पेड होगा या फिर मुफ्त, उसको लेकर जानकारी आना बाकी है. दरअसल, Elon Musk ने एक पोस्ट को रिट्वीट किया और लिखा Coming Soon. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Elon Musk का नया प्लान, क्या TV के लिए आ रहा X. (Photo: Reuters) Elon Musk का नया प्लान, क्या TV के लिए आ रहा X. (Photo: Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

Elon Musk के प्लान अक्सर दुनिया को हैरान कर देते हैं. अब एक बार फिर उनके एक पोस्ट ने सभी को सरप्राइज कर दिया है. दरअसल, Elon Musk ने जब से X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) का अधिग्रहण किया है, तब से उस प्लेटफॉर्म में कई बदलाव हो चुके हैं. अब X प्लेटफॉर्म Smart TV पर भी नजर आ सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisement

कंपनी पहले ही लॉन्ग वीडियो को पोस्ट करने की सुविधा दे चुकी है, जहां बीते साल एक यूजर्स ने एक मूवी को भी X प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया था, हालांकि बाद में उसे रिमूव कर दिया था. ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं कि X App आने वाले समय में Youtube के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. 

Elon Musk ने कमिंग सून लिखकर किया पोस्ट 

सोशल मीडिया यूजर्स DogeDesigner ने एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें स्मार्ट टीवी के अंदर X प्लेटफॉर्म को दिखाया है. इस पोस्ट को Elon Musk ने रिट्वीट कर दिया और उस पर लिखा Coming soon (जल्द आ रहा). इसके बाद से कई लोग कयास लगाने लगे कि कंपनी जल्द ही स्मार्ट टीवी पर X ऐप जारी करेगी, जिसमें पर वीडियो आदि देखे जा सकेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Spam Calls से परेशान, स्मार्टफोन यूजर्स करें ये काम, ऑटोमैटिक हो जाएंगी ब्लॉक

Elon Musk ने किया रिट्वीट 


क्या Youtube की बढ़ाएगा मुश्किलें? 

Google के Youtube की बादशाहत किसी से छिपी नहीं है. स्मार्टफोन हो या स्मार्ट टीवी, Youtube की मदद से ढेरों लोग वीडियो और शोज़ आदि देखते हैं. भारत के कई प्रोडक्शन हाउस Youtube पर मौजूद हैं, जो अपने वीडियो और एपीसोड को यहां पोस्ट करते हैं. ऐसे में कुछ विज्ञापन के साथ यहां गाने और टीवी सीरियल आदि मुफ्त में देख सकते हैं. अब ऐसे में बड़ा सवाल है कि X प्लेटफॉर्म Youtube के लिए मुश्किलें कैसे बढ़ाएगा? 

 

हालांकि अभी तक X की तरफ से कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है कि वह स्मार्ट टीवी पर अपना कोई ऐप लॉन्च करने जा रहा है या नहीं. अगर यह स्मार्ट टीवी के लिए X App लॉन्च होता है, तो आने वाले समय में इसको लेकर बहुत सी जानकारी आना बाकी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement