Advertisement

Twitter को WhatsApp बनाने में लगे हैं एलॉन मस्क? Signal के फाउंडर से मांगी मदद!

Elon Musk Twitter News: ट्विटर और एलॉन मस्क की डील होने के बाद से इस प्लेटफॉर्म पर लगातार बदलाव हो रहे हैं. चाहे कंपनी से लोगों को निकालना हो या फिर प्लेटफॉर्म पर नए फीचर जोड़ना. ट्विटर बहुत कुछ नया कर रहा है. एलॉन मस्क इस प्लेटफॉर्म को WhatsApp की टक्कर का बनाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने Signal के फाउंडर से मदद मांगी है.

Elon Musk ट्विटर पर वॉट्सऐप की तरह फीचर्स जोड़ने की तैयारी में जुटे हैं Elon Musk ट्विटर पर वॉट्सऐप की तरह फीचर्स जोड़ने की तैयारी में जुटे हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

एलॉन मस्क Twitter में कई बड़े बदलाव की प्लानिंग कर रहे हैं. ट्विटर डील को फाइनल करने के बाद Elon Musk इस प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स जोड़ना चाहते हैं. मस्क ने डील फाइनल करने के बाद लगातार कई फैसले किए हैं. उन्होंने कई बड़े अधिकारियों समेत हजारों लोगों को नौकरी से निकाल दिया है. 

अब उनकी प्लानिंग इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को नए फीचर्स देने की है. मस्क माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर वॉट्सऐप की तरह इंस्टैंट मैसेजिंग फीचर्स जोड़ना चाहते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मस्क इस प्लेटफॉर्म पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, वॉयस और वीडियो कॉल जैसे फीचर्स जोड़ना चाहते हैं. 

Advertisement

पहले भी लीक हो चुका है Twitter Data

The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने बताया, 'हम चाहते हैं कि यूजर्स अपनी प्राइवेसी की चिंता किए बिना कम्युनिकेट कर सकें. उन्हें इस बात की चिंता ना हो कि एक डेटा ब्रीच के बाद उनके DM सभी के सामने आ जाएंगे. या ट्विटर में बैठा कोई शख्स उनकी जासूसी कर रहा है. ये बिलकुल भी अच्छा नहीं है और कुछ वक्त पहले ऐसा हो चुका है.'

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने साल 2018 में अपने यूजर्स को डेटा ब्रीच की जानकारी दी थी. कंपनी ने बताया था कि लगभग एक साल तक बिजनेसेस और उनके कस्टमर्स के बीच भेजे गए DM को बाहर के लोग भी एक्सेस कर पा रहे थे. इसलिए मस्क इस समस्या को फिक्स कर ट्विटर को एक सिक्योर चैटिंग प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं. मस्क पहले भी इस प्लेटफॉर्म को सुपर ऐप बनाने की बात कह चुके हैं. 

Advertisement

मस्क ने मांगी है Signal के फाउंडर से मदद

रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए मस्क ने Signal के क्रिएटर Moxie Marlinspike से बातचीत भी की है. मस्क ने बताया कि Moxie Marlinspike ट्विटर में काम कर चुके हैं और वो इस फीचर (एन्क्रिप्शन) को ट्विटर में कई साल पहले जोड़ना चाहते हैं, लेकिन उस वक्त ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने Signal को क्रिएट किया. 

इतना ही नहीं मस्क इस प्लेटफॉर्म पर वॉयस और वीडियो चैट्स का फीचर भी जोड़ना चाहते हैं. यानी आने वाले समय में यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज में ही ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर भी मिल सकता है. ये फीचर पहले से ही कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement