Advertisement

'...तो मैं एक नया स्मार्टफोन बनाऊंगा' Elon Musk ने क्यों कहा ऐसा?

Elon Musk Smartphone: क्या आपको भी लगता है कि एलॉन मस्क एक दिन अपना अलग स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे. मस्क ने एक चर्चा के दौरान अपना स्मार्टफोन लॉन्च करने की बात कही है. लेकिन उन्हें खुद ऐसा होने की उम्मीद बहुत कम है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला, जिस पर एलॉन मस्क ने कहा है कि वो अपना स्मार्टफोन बनाएंगे.

Elon Musk ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो अपना खुद का स्मार्टफोन बनाऊंगा Elon Musk ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो अपना खुद का स्मार्टफोन बनाऊंगा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

Twitter को खरीदने के बाद से Elon Musk एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को खरीदते ही उन्होंने CEO पराग अग्रवाल समेत कई बड़े अधिकारिकयों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. मस्क ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और बहुत से ट्विटर यूजर्स को रिप्लाई भी करते रहते हैं.

उनका हालिया रिप्लाई इस वक्त काफी चर्चा में है. इसकी वजह है रिप्लाई में दिया गया उनका जवाब. दरअसल, उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर ऐसी नौबत आई हुई तो वो अपना खुद का स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे. Tesla और ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क अगर एक स्मार्टफोन लॉन्च करते हैं, तो वो कैसा होगा?  

Advertisement

Elon Musk ने क्यों कही अपना फोन लॉन्च करने की बात? 

खैर इसे महज एक कल्पना ही रहने दें, तो ज्यादा बेहतर है. क्योंकि जिस परिस्थिति की मस्क बात कर रहे हैं, उसके होने की संभावना मस्क को भी नहीं है. दरअसल, ट्विटर यूजर Liz Wheeler ने ट्वीट किया कि 'अगर गूगल और ऐपल किसी दिन Twitter को अपने ऐप स्टोर्स से हटा दें, तब एलॉन मस्क को अपना स्मार्टफोन लॉन्च करना चहिए.'

उन्होंने लिखा, 'आधे से ज्यादा देशवासी खुशी-खुशी जासूसी करने वाले ऐपल iPhone और एंड्रॉयड फोन्स को छोड़ देंगे. इस शख्स ने मंगल ग्रह पर जाने के लिए रॉकेट बनाया, एक स्मार्टफोन उनके लिए बहुत आसान होगा. क्या मैं सही हूं?'

क्या है मस्क का जवाब?

Liz के इस ट्वीट पर एलॉन मस्क ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'मैं निश्चित रूप से आशा करता हूं कि ऐसा नहीं होगा. लेकिन ऐसा हुआ तो हां, अगर मेरे पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचता है, तो मैं एक अल्टरनेटिव फोन बनाउंगा.'

Advertisement

मस्क के इस ट्वीट पर कार्ल पाई ने भी रिप्लाई किया है. कार्ल पाई नथिंग कंपनी के सीईओ हैं. वो वनप्लस के फाउंडर भी हैं. उन्होंने लिखा कि मैं उत्साहित हूं कि आप आगे क्या करते हैं. 

जैसा कि मस्क ने साफ कहा है कि इस तरह की स्थिति होने की उम्मीद नहीं है. इसलिए हमें भी एलॉन मस्क की ओर से किसी फोन का इंतजार नहीं करना चाहिए और इसे महज एक सामान्य चर्चा समझकर भूल जाना चाहिए. दुनियाभर में बहुत से लोगों को टेस्ला की ओर से एक फोन का इतंजार है, लेकिन इसके लॉन्च होने की उम्मीद ना के बराबर है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement