Elon Musk ने कहा, Twitter से आगे निकल गया ये सोशल मीडिया ऐप, शेयर की स्क्रीनशॉट

Donald Trump का सोशल मीडिया ऐप Truth Social अभी Apple App Store पर Twitter से आगे चल रहा है. इस बात की जानकारी खुद Elon Musk ने ट्वीट करके दी है.

Advertisement
Donald Trump & Elon Musk Donald Trump & Elon Musk

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • Musk ने शेयर किया है इसको लेकर स्क्रीनशॉट
  • Truth Social से पीछे है ट्विटर और टिक-टॉक

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump ने इस साल फरवरी महीने में अपना खुद का सोशल मीडिया नेटवर्क Truth Social लॉन्च किया था. अब ये फ्री iPhone ऐप्स की लिस्ट में नंबर वन बन चुका है. जबकि Twitter इस लिस्ट में नंबर दो पर पहुंच गया है. ये बात खुद Twitter के 'ओनर' Elon Musk भी मान रहे हैं. 

Elon Musk के ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर (लगभग 3368 अरब रुपये) में खरीदने के बाद Truth Social ऐपल ऐप स्टोर के फ्री ऐप कैटेगरी में सबसे टॉप पर पहुंच गया. इसको लेकर मस्क ने एक स्क्रीनशॉट भी ट्वीट किया है. 

Advertisement

सोमवार को डील की जब तक घोषणा नहीं हुई थी तब तक डाउनलोड चार्ट में Truth Social 52वें स्थान पर और ट्विटर 39वें स्थान पर था. सेंसर टावर की एक रिपोर्ट के अनुसार, Truth Social का डाउनलोड 18 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच 75,000 तक एक वीक में पहुंच गया था. 

ये भी पढ़ें:- किसी ने 'Elon Buys Twitter' नाम से लॉन्च कर दी क्रिप्टोकरेंसी, ट्विटर खरीदने के बाद 10,500% बढ़ गई कीमत!

यानी इसमें 150 परसेंट का उछाल पिछले हफ्ते के मुकाबले देखा गया था. आपको बता दें कि सेंसर टावर मोबाइल ऐप्स मैट्रिक्स को मॉनिटर करता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके लॉन्च के बाद अब तक Truth Social ऐप को लगभग 14 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है. 

Donald Trump को ट्विटर से बैन कर दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने घोषणा की थी वो अपना खुद का सोशल मीडिया ऐप लॉन्च करेंगे. फिर उन्होंने Truth Social नाम से इसे लॉन्च किया. Truth Social अभी लिस्ट में Twitter और टिक-टॉक से भी ऊपर है. 

Advertisement

इसको लेकर मस्क ने ट्वीट किया है कि अभी Apple Store पर Truth Social ने ट्विटर और टिकटॉक को पीछे कर रखा है. इससे पहले Trump ने कहा था कि वो ट्विटर ज्वॉइन नहीं कर रहे हैं. वो Truth Social पर ही पोस्ट करेंगे. उन्होंने ये भी कहा था वो ट्विटर को कंपीटिशन के तौर पर नहीं देखते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement