Advertisement

Elon Musk ने कहा, 'भारत में कायम नहीं रख सकते हैं फ्रीडम ऑफ स्पीच क्योंकि...

Elon Musk On India: एलॉन मस्क ट्विटर के नए बॉस हैं और वो शुरू से ही ट्विटर पर फ्रीडम ऑफ स्पीच की बात करते रहे हैं. हाल में ही उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उनसे भारत में ट्विटर सेंसरशिप को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने बताया कि भारत में सोशल मीडिया को लेकर नियम बहुत सख्त हैं. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

Elon Musk ने ट्विटर को लेकर दिए इंटरव्यू में किया खुलासा Elon Musk ने ट्विटर को लेकर दिए इंटरव्यू में किया खुलासा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

Elon Musk लगातार फ्री स्पीच और नो-सेंसरशिप को लेकर आवाज उठाते रहते हैं. उन्होंने ट्विटर खरीदने के साथ ही प्लेटफॉर्म पर बैन किए अकाउंट्स को वापस लाने का ऐलान कर दिया था. ट्विटर डील से पहले भी वो सेंसरशिप के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन कुछ मामलों में वो इससे अलग राय रखते हैं. 

खासकर भारत को लेकर. BBC के साथ एक इंटरव्यू में ट्विटर के बॉस एलॉन मस्क ने भारत और सेंसरशिप पर बात की है. उन्होंने बताया कि भारत में सोशल मीडिया नियम सख्त हैं. वेबसाइट भारतीय यूजर्स को वैसे स्वतंत्रता नहीं दे सकती, जैसी अमेरिकी यूजर्स और दूसरे पश्चिमी देशों में मिलती है.

Advertisement

भारत को लेकर मस्क ने क्या कहा?

मस्क ने बताया कि ट्विटर कभी-कभी भारत में कंटेंट सेंसर और ब्लॉक करता है. उन्होंने कहा कि अगर कंपनी भारत के नियमों का पालन नहीं करेगी, तो उसके कर्मचारी जेल भेजे जा सकते हैं. 

इंटरव्यू में मस्क ने बताया, 'सोशल मीडिया पर क्या दिखेगा? भारत में इसे लेकर सख्त नियम हैं... और हम एक देश के नियमों के खिलाफ नहीं जा सकते हैं. अगर हमारे पास सिर्फ ये विकल्प हो कि या तो हमारे लोग जेल जाएंगे या फिर हमें नियम मानने होंगे, हम नियमों का पालन करेंगे.'

मस्क करते रहे हैं सेंसरशिप का विरोध

हालांकि मस्क ने ये नहीं बताया कि वह किसी नियम या कानून की बात कर रहे हैं. उन्होंने ऐसा तब कहा, जब उनसे BBC के पोस्ट ब्लॉक करने पर सवाल किया गया. ट्विटर पर पहले भी सेंसरशिप और कंटेंट मॉडरेशन होता था. मस्क इसका विरोध करते रहे हैं. मस्क ने इसकी वजह से विजया गाड्डे को एक मीटिंग में काफी सुनाया भी था.

Advertisement

Elon Musk ने ये सारी बातें BBC को दिए एक इंटरव्यू में कही हैं. मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर डील को 44 अरब डॉलर में पूरा किया है. उन्होंने अप्रैल में ही ट्विटर में स्टेक खरीदे थे और फिर उन्होंने कंपनी को खरीदने का ऑफर दिया.

सेंसरशिप को लेकर लगातार निशाने पर रहते हैं मस्क!

दरअसल एलॉन मस्क का हमेशा ये कहना होता है कि कोई कॉन्टेंट किसी के लिए आपत्तिजनक हो सकता है, वहीं सेम कॉन्टेंट दूसरे के लिए आपत्तिजनक नहीं भी हो सकता है. ऐसे में ये कौन तय करेगा कि क्या आपत्तिजनक है और क्या ट्विटर से हटाया जाना चाहिए.

इसी आधार पर जैक डोर्सी के समय लागू किए गए कई नियम भी मस्क ने बदल दिए हैं. जैक डोर्सी ट्विटर पर अपलोड किए गए कॉन्टेंट को लेकर काफी संवेदनशील रहते थे. उनका मानना था कि ट्विटर पर कोई भी हेटफुल कॉन्टेंट नहीं जाना चाहिए, भले ही वो किसी एक तबके के लिए अच्छा क्यों ना हो. लेकिन एलॉन मस्क इससे अलग राय रखते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement