Advertisement

Donald Trump की Twitter पर होगी वापसी? मस्क के पोल पर हर घंटे लगभग 10 लाख यूजर्स कर रहे वोट

Elon Musk Twitter Poll: एलॉन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल किया है, जिस पर हर घंटे लगभग 10 लाख यूजर्स वोट कर रहे हैं. पोल पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ा हुआ है. मस्क ने पोल में डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट्स से बैन हटाने पर सवाल किया है, जिस पर बड़ी संख्या में लोग जवाब दे रहे हैं.

Donald Trump पर एलॉन मस्क ने किया पोल Donald Trump पर एलॉन मस्क ने किया पोल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

Elon Musk की एंट्री के बाद Twitter से जुड़े कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. एक फैसला पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से बैन हटाने का भी है. वैसे तो मस्क ने ट्विटर डील से पहले ही इसके संकेत दे दिए थे, लेकिन अब उन्होंने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. फिलहाल वो पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के अकाउंट को रिस्टोर नहीं कर रहे. 

Advertisement

बल्कि मस्क ने एक पोल किया है. एलॉन मस्क ने पोल कर लोगों से पूछा है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को वापस लाना चाहिए? मस्क का ये पोल काफी ज्यादा चर्चा में है. खबर लिखते वक्त तक इस पोल पर 94 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट किया है और अभी इस पोल के 12 घंटे बाकी हैं. 

पोल पर लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स

पोल के नतीजों की बात करें तो लगभग 52.5 परसेंट लोगों ने हां में जवाब दिया है, जबकि 47.5 परसेंट लोगों ने ना में जवाब दिया है. मस्क की इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने रिट्वीट किया है. इस पोस्ट पर लाइक और कमेंट की भरमार है. मस्क पहले भी ट्रंप के अकाउंट को वापस लाने का संकेत दे चुके हैं. 

Advertisement

ट्रंप ही नहीं कई दूसरे यूजर्स जिनके अकाउंट को बैन किया गया था, उन्हें रिस्टोर किया जा सकता है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट को पिछले साल की शुरुआत में बैन कर दिया गया था. 2020 में हुए अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की हार के बाद उनके प्रशंसकों ने काफी हंगामा किया था, जिसके बाद ट्विटर ने उनके अकाउंट को बैन कर दिया. 

ट्विटर ही नहीं दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर ट्रंप हुए थे बैन

ट्विटर ही नहीं बल्कि दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने भी ट्रंप के अकाउंट्स को अपने प्लेटफॉर्म्स पर बैन कर दिया था. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपना सोशल मीडिया ऐप Truth Social लॉन्च किया है. ट्रंप ने पहले ही संकेत दिए थे कि भले ही एलॉन मस्क ट्विटर डील के बाद उनके अकाउंट को वापस लाएं, लेकिन वो इस प्लेटफॉर्म पर वापस नहीं आएंगे. 

विजया गाड्डे ने लिया था अकाउंट बैन करने का फैसला!

माना जाता है कि ट्रंप के अकाउंट को बैन करने का फैसला उस वक्त की पॉलिसी हेड विजया गाड्डे ने लिया था. विजया शुरुआत से ही मस्क के निशाने पर भी रही है और ट्विटर डील होते ही शुरुआत में जिन लोगों को निकाला गया, उसमें विजया गाड्डे भी शामिल थीं. एलॉन मस्क सार्वजनिक मंच पर भी विजया गाड्डे को टार्गेट कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement