Advertisement

पहले एडल्ट कंटेंट को दी मंजूरी, अब Likes को किया प्राइवेट, Elon Musk ने X में किए बड़े बदलाव

X Privacy Policy: Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ दिन पहले एडल्ट कंटेंट पोस्ट करने को मंजूरी दी गई थी. अब इस प्लेटफॉर्म पर Likes को प्राइवेट कर दिया गया है. यानी किसने किस पोस्ट को लाइक किया है, ये दूसरे यूजर्स नहीं देख पाएंगे. हालांकि, एडमिन को इसकी जानकारी मिलेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

X पर अब लाइक्स होंगे प्राइवेट X पर अब लाइक्स होंगे प्राइवेट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले Twitter के नाम से जानते थे, उस पर नया अपडेट आया है. एलॉन मस्क लंबे समय से X पर लाइक्स को प्राइवेट करने की बात कर रहे थे. आखिरकार इस फीचर को लाइव कर दिया गया है. यानी आप X पर किस पोस्ट को किसने लाइक किया ये नहीं देख पाएंगे. 

X Engineering ने इस अपडेट की जानकारी दी है. कंपनी का कहना है कि ये कदम यूजर्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया है. हालांकि, यूजर्स जिन पोस्ट्स को लाइक करेंगे, वो उन्हें नजर आएगी. लाइक काउंट और दूसरे मैट्रिक्स यूजर्स को अभी भी नोटिफिकेशन में नजर आएंगे. 

Advertisement

एडल्ट कंटेंट पोस्ट करने को मिली हरी झंडी

पोस्ट ऑथर देख पाएंगे कि उनके पोस्ट को किसने लाइक किया है. X पर कुछ दिनों पहले ही एडल्ट कंटेंट पोस्ट करने को हरी झंडी दे दी गई है. यानी यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर एडल्ट कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं. अब कंपनी ने लाइक्स को प्राइवेट करना शुरू कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk का बड़ा ऐलान, ऑफिस में कोई नहीं लाएगा iPhone और MacBook, क्यों है नाराजगी?

X ने बुधवार को इसकी जानकारी दी कि लाइक्स अब प्राइवेट होंगे. एलॉन मस्क ने जानकारी दी कि लाइक्स को प्राइवेट करने के बाद पोस्ट्स पर लाइक की संख्या बढ़ी है. इसके लिए उन्होंने एक ग्राफ भी शेयर किया है. ग्राफ के मुताबिक, लाइक्स के प्राइवेट होने के बाद यूजर्स ज्यादा पोस्ट्स को लाइक कर रहे हैं. 

Advertisement

Likes को प्राइवेट रखने का ऑप्शन मिलता था

इससे पहले मस्क ने प्राइवेट लाइक्स को ऑप्शन फीचर रखा था, लेकिन अब इसे डिफॉल्ट सेटिंग कर दिया गया है. इसे लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया है. कुछ यूजर्स का मानना है कि इस फीचर के बाद लोग बिना किसी चिंता के तमाम पोस्ट्स को लाइक कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk का X बनेगा पोर्न वेबसाइट!

वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि इस फीचर को ऑप्शन ही रखा जाना चाहिए था. इस फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है. X ने साफ किया है कि इस फीचर की वजह से किसी पोस्ट पर आने वाले Likes पर असर नहीं होगा. इस बदलाव को सिर्फ यूजर्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए लागू किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement