Advertisement

अपने चीनी हमशक्ल से मिलना चाहते हैं Elon Musk, लेकिन मन में है ये डर

Elon Musk अपने चीनी हमशक्ल से मिलना चाहते हैं. हालांकि, इसको लेकर उनको भी संदेह है कि उनका हमशक्ल डीपफेक हो सकता है.

Elon Musk in Left (Photo: MaYiLong0/TikTok) Elon Musk in Left (Photo: MaYiLong0/TikTok)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST
  • पिछले साल ही वायरल हुआ था वीडियो
  • मस्क का चीनी हमशक्ल बना चुका है कई वीडियो

टेस्ला के CEO और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk लगातार चर्चा के केंद्र में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर खरीदने के लिए डील भी साइन की है. वो ट्विटर खरीदने के बाद इसमें कई बदलाव भी करेंगे. लेकिन, आज यहां पर हम उनके चीनी हमशक्ल को लेकर बात कर रहे हैं. 

दरअसल, Elon Musk के चीनी हमशक्ल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. सबसे पहले उसका वीडियो चीन के टिकटॉक Douyin पर वायरल हुआ था. जहां पर वो एक लग्जरी कार के सामने खड़ा था. ये  वीडियो पिछले साल दिसंबर में सामने आया था.

Advertisement

इसको लेकर एक ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा वो अपने इस चीनी हमशक्ल से मिलना चाहते हैं अगर वो रियल है तो. उन्होंने आगे कहा कि डीपफेक की वजह से असली नकली में फर्क पहचानना मुश्किल हो गया है. 

TikTok पर एक mayilong0 यूजरनेम से एक अकाउंट है. इसके 230,000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इस पर अकाउंट पर मस्क के चीनी हमशक्ल ने कई वीडियो पोस्ट किए हैं. इसमें उसने अपना इंट्रोडक्शन वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वो अपने आप को चीन का Elon Musk बता रहा है. मस्क की चीनी हमशक्ल का नाम लोगों ने Yi-long Musk रख दिया है. 

हाल ही में मस्क के चीनी हमशक्ल ने एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें वो इंग्लिश बोलने की कोशिश कर रहा है. इसक वीडियो के कैप्शन में उसने लिखा है- मुझे नहीं पता मैं किस बारे में बात कर रहा हूं, कृपया मुझे माफ करें. 

Advertisement

चीन के माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Weibo पर El-ong Musk ने मस्क के ट्विटर रिप्लाई को लेकर लिखा वो भी उन्हें देखना चाहता है. आपको बता दें डीपफेक एक एडवांस टेक्नोलॉजी है जिससे  AI का इस्तेमाल करके यूजर का एडिटेडेड वीडियो बनाया जा सकता है. ये इतनी बारीकी से किया जाता है कि वीडियो में दिखाई देने वाला व्यक्ति रियल लगता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement