Advertisement

Elon Musk का बड़ा ऐलान, ऑफिस में कोई नहीं लाएगा iPhone और MacBook, क्यों है नाराजगी?

Elon Musk ने Apple को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है, उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर वह OpenAI के साथ पार्टरनशिप जारी रखेंगे, तो वे अपने ऑफिस में iPhone और Macbook की एंट्री को बंद कर सकते हैं. इसके बाद इन प्रोडक्ट को लेकर कर्मचारी और विजिटर्स ऑफिस में नहीं घुंस पाएंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Elon Musk Elon Musk
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

Apple ने सोमवार को वर्ल्ड वाइड डेवलर कॉन्फ्रेंस 2024 (Apple WWDC 2024) की शुरुआत की. इस इवेंट में कंपनी ने iOS 18 समेत कई ऑपरेटिंग सिस्टम से पर्दा उठाया और उनके फीचर्स के बारे में बताया. कंपनी ने Apple Intelligence को भी पेश किया है.

Apple ने ChatGPT मेकर OpenAI के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है. इसके बाद दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk ने अपना गुस्सा X प्लेटफॉर्म के जरिए जाहिर किया है. 

Advertisement

Elon Musk कही ये बड़ी बात 

Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके बताया कि वे अपने ऑफिस में Apple iPhone और MacBook को बैन कर देंगे. इसके बाद उनके कर्मचारी ऑफिस में ये प्रोडक्ट नहीं ला पाएंगे. 

विजिटर्स की भी होगी चेकिंग 

विजिटर्स भी ऑफिस में एंट्री से पहले चेकिंग की जाएगी और यह कंफर्म किया जाएगा कि उनके पास Apple iPhone और MacBook ना हो. अब ऐसे में सवाल आता है कि आखिर Elon Musk ने ऐसा क्यों कहा. आइए इसके बारे में जानते हैं. 

पार्टरनशिप को बताया निराशाजनक 

Tesla CEO Elon Musk ने X (पूर्व नाम Twitter) पर अपना रिएक्शन दिया और कहा OpenAI और Apple की पार्टरनशिप काफी निराशाजनक है. 

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि अगर iPhone के OS के साथ OpenAI आएगा, तो वे अपने ऑफिस में इस डिवाइस की एंट्री बंद करा देंगे. Elon Musk ने यह बात Apple CEO Tim COOK के पोस्ट का रिप्लाई करते हुए लिखा है. 

Advertisement

Elon Musk का पोस्ट 

Elon Musk ने लगाए गंभीर आरोप 

Elon Musk ने OpenAI को लेकर कई पोस्ट शेयर किए हैं. दरअसल, वह OpenAI को लेकर कई गंभीर आरोप लगाते रहे हैं. वे दावा करते हैं कि OpenAI डेटा एक्सेस कर सकता है. बताते चलें कि Apple WWDC 21024 के दौरान कंपनी  ने AI इंटीग्रेशन के साथ कई फीचर्स को पेश किया है. इतना ही नहीं, कंपनी का दावा है कि यूजर्स का डेटा सेफ रखा जाएगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement