Advertisement

एलॉन मस्क ने कहा, टेस्ला बना रहा है रोबोट, पर्सनल सर्वेंट की तरह करेगा काम

टेस्ला सीईओ एलॉन मस्क ने कहा है कि उनकी कंपनी ह्यूमनॉयड रोबोट तैयार कर रही है. ये रोबोट क्या काम करेगा और क्या होगा खास, यहां जानिए.

Tesla Bot Tesla Bot
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST
  • एलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला बना रही है रोबोट
  • अगले साल तक इस रोबोट का प्रोटोटाइप होगा तैयार

टेस्ला के सीईओ और मशहूर बिजनेसमैन एलॉन मस्क ने एक बड़ा ऐलान किया है. मस्क ने कहा है कि टेस्ला एक ह्यूमनॉयड रोबोट बना रही है जो घर में नौकर की तरह काम करेगा. अगले साल तक इसका प्रोटोटाइप तैयार कर लिया जाएगा. 

टेस्ला की फैक्ट्रियों में ऑटोमैटेड मशीन और एक्स्पीरिएंस का फायदा इस रोबोट को मिलेगा और बेहतर तरीके से इसे तैयार किया जाएगा. इस रोबोट में कंपनी ऑटो पायलट ड्राइवर असिस्टेंस का कुछ हिस्सा भी यूज करेगी. इनमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही होंगे. 

Advertisement

गौरतलब है कि एलॉन मस्क समय समय पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नुकसान के बारे में बोलते आए हैं. हालांकि अब उनका कहना है कि टेस्ला जो रोबोट बनाएगा वो फ्रेंडली होगा और इंसान को ओवरपावर नहीं कर पाएगा.

एलॉन मस्क के मुताबिक टेस्ला मैकैनिकल लेवल का रोबोट डिजाइन कर रहा है जिससे आप भाग भी सकते हैं जो रोबोट को ओवरपावर भी कर सकते हैं. ये रोबोट 5.8 फीट लंबा और 125 पाउंड का होगा. इसमें चेहरे के तौर पर एक स्क्रीन लगाया जाएगा. 

एलॉन मस्क ने कहा है कि कंपनी के अंदर अभी इस रोबोट को ऑप्टिमस कोडनेम के तहत बनाया जा रहा है. आपको बता दें कि कि हॉलीवुड फिल्म ट्रांसफॉर्मर सीरीज में ऑप्टिमस प्राइम नाम का एक पॉपुलर कैरेक्टर है और यहां से ही इसका नाम इंस्पायर्ड हो सकता है.

Advertisement

एलॉन मस्क के मुताबिक रोबोट्स को ऐसे टास्क करने के लिए डिजाइन किया जाएगा जो सेफ नहीं होते, लगातार दोहराए जाते हैं और बोरिंग होते हैं. बताया जा रहा है कि इस रोबोट को टेस्ला बॉट के नाम से लॉन्च किया जाएगा. 

टेस्ला की तरफ से फिलहाल टाइमलाइन नहीं बताया गया है कि इसे कमर्शियल लॉन्च कब किया जाएगा. हाल ही में शाओमी ने एक साइबर डॉग नाम से रोबोट लॉन्च किया है जो कुत्ते जैसा दिखता है. हालांकि ये लिमिटेड बनाया गया है और इसका यूज भी लिमिटेड है. 

अब देखना दिलचस्प होगा कि एलॉन मस्क अपने टेस्ला बॉट से लोगों को किस तरह चौंकाते हैं और इसकी कीमत क्या रहती है. फिहलाल इसके लिए आपको इंतजार करना होगा. भारत में तो लोग टेस्ला कार का भी इंतजार ही कर रहे हैं. क्योंकि भारत में अभी तक टेस्ला की बिक्री शुरू नहीं हुई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement