Advertisement

कुछ ही घंटों में लॉन्च होगा 'धरती का सबसे स्मार्ट AI' Grok 3, Elon Musk ने किया ऐलान

Elon Musk AI इंडस्ट्री को लेकर एक बड़ा ऐलान करने जा रहे हैं. वे कुछ ही घंटों के अंदर Grok 3 को अनवील करेंगे, जो उनकी कंपनी का लेटेस्ट AI वर्जन होगा. इस लॉन्चिंग के दौरान लाइव डेमो भी दिखाया जाएगा. AI सेक्टर में कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है, जिसमें अब Grok 3 भी पॉपुलैरिटी के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेगा.

Elon Musk Elon Musk
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

Tesla CEO Elon Musk AI इंडस्ट्री को लेकर एक बड़ा ऐलान करने जा रहे हैं. वे कुछ ही घंटों के अंदर Grok 3 को अनवील करेंगे, जो उनकी कंपनी का लेटेस्ट AI वर्जन होगा. इस लॉन्चिंग के दौरान लाइव डेमो भी दिखाया जाएगा.  इसकी जानकारी Elon Musk ने खुद की है. 

Elon Musk का यह ऐलान ऐसे समय सामने आया है, जब उनकी अन्य AI प्लेयर्स के साथ नोकझोंक जारी है. Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके बताया कि वह Grok 3 को लाइव डेमो के साथ रिलीज करेंगे.  मस्क ने इसको धरती का सबसे स्मार्ट AI बताया. 

Advertisement

ChatGPT मेकर को खरीदने का दिया था ऑफर 

दरअसल, हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk ने ChatGPT मेकर OpenAI को खरीदने का ऑफर दिया था और फिर OpenAI CEO Sam Altman ने इस ऑफर को ठुकरा दिया,  इसके साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उनकी झड़प शुरू हो गई. अब Elon Musk अपने लेटेस्ट AI वर्जन Grok 3 को अनवील करने जा रहे हैं, जिसकी जानकारी एक डेमो के जरिए देंगे. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk ने OpenAI खरीदने का दिया ऑफर, Sam Altman ने किया इनकार

Elon Musk का पोस्ट 

Elon Musk के पोस्ट के मुताबिक, अमेरिकी समयनुसार सोमवार शाम 8 बजे डेमो के साथ Grok 3 को रिलीज किया जाएगा. भारतीय समयनुसार यह लॉन्चिंग मंगलवार सुबह 9:30 बजे पर होगी. 

AI इंडस्ट्री में बढ़ेगा कॉम्पिटिशन

AI सेक्टर में कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है, जिसमें अब Grok 3 भी पॉपुलैरिटी के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेगा. हाल ही में चीन के स्टार्टअप DeepSeek ने सभी को अट्रैक्ट किया था और कम दाम की वजह से जल्दी पॉपुलैरिटी भी हासिल की थी. DeepSeek R1 का मुकाबला ChatGPT के साथ था. अब इस रेस में Grok 3 भी शामिल हो सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अब इस देश में बंद हुआ DeepSeek, सामने आई ये नई वजह

OpenAI के फाउंडर टीम का हिस्सा रह चुके हैं मस्क 

OpenAI के फाउंडर टीम का Elon Musk भी हिस्सा रह चुके हैं और इसकी शुरुआत साल 2015 में हुई थी. इसके बाद Elon Musk इससे अलग हो गए और बाद में खुद का AI प्लेटफॉर्म तैयार करने का प्लान बनाया, जिसका नाम Grok रखा है. इसे X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement