Advertisement

Elon Musk का बड़ा बयान, WhatApp यूजर्स को वॉर्निंग, कहा, आपका डेटा लीक हो रहा

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk ने WhatsApp पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने WhatsApp यूजर्स को बताया कि उनके डेटा को कंपनी डेली रात में बेच रही है. उन्होंने बताया कि इससे यूजर्स के डेटा पर खतरा मंडरा रहा है. ये जानकारी उन्होंने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके दी है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Elon musk ने WhatsApp पर लगाए गंभीर आरोप. Elon musk ने WhatsApp पर लगाए गंभीर आरोप.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

WhatsApp मैसेजिंग ऐप एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार Elon Musk ने दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद कई यूजर्स को अपने डेटा को लेकर चिंता होने लगी. दरअसल, दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk ने WhatsApp पर आरोप लगाया है कि डेली रात में यूजर्स के डेटा को ट्रांसफर करता है. 

Advertisement

X प्लेटफॉर्म पर एक यूजर्स, जो Twitter के पूर्व कर्मचारी भी रह चुके हैं, उन्होंने पोस्ट किया. इसमें 12 घंटे की न्यूज का रिकैप था. इसमें 9वें नंबर पर लिखा था कि WhatsApp रात में यूजर्स डेटा एक्सपोर्ट करता है, जिसका एनालाइज किया जाता है और विज्ञापन के लिए उसका इस्तेमाल होता है. जहां यूजर्स को कस्टमर नहीं बल्कि प्रोडक्ट की तरह इस्तेमाल करते हैं. 

Elon Musk का पोस्ट 

Elon Musk ने इस पोस्ट को रि-शेयर किया और कहा कि WhatsApp डेली रात को डेटा शेयर करता है और कई लोग अभी भी  सोचते हैं कि यह सेफ है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ग्रुप में जोड़ा, फिर किए गंदे कमेंट... पुरानी रंजिश में प्लानिंग के तहत की हत्या

इससे पहले भी Meta की कर चुके हैं आलोचना 

यह पहली बार नहीं है, जब Elon Musk ने Meta की आलोचना की हो. इससे पहले भी यानी इस महीने की शुरुआत में Meta को इस महीने की शुरुआत में उसकी विज्ञापन प्रैक्टिस के चलते आलोचना की थी. Elon Musk ने Meta को सुपर लालची बताया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: WhatsApp के चक्कर में बुरा फंसा दिल्ली का शख्स, ऐसे गंवाए 1 करोड़ रुपये, ना करें ये गलती

X पर ढेरों यूजर्स के कमेंट आने लगे

Elon Musk के पोस्ट के बाद X पर ढेरों यूजर्स के कमेंट आने लगे. लोग-अलग तरीके से उनकी आलोचना कर लगे, हालांकि इस दौरान कई लोग उनके साथ भी नजर आए और उन्होंने WhatsApp की पॉलिसी को गलत बताया. हालांकि अभी तक WhatsApp की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement