Advertisement

Elon Musk के साथ खड़ा ये भारतीय लड़का कौन? जवाब जानकर दंग रह जाएंगे आप

Elon Musk और Pranay Pathole की एक फोटो चर्चा की वजह बनी हुई है. कई लोग Elon Musk के साथ एक भारतीय को देखकर प्रणय को बधाई भी दे रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि मस्क के साथ खड़ा ये भारतीय युवा कौन है. यहां पर इसकी पूरी डिटेल्स हम आपको बता रहे हैं.

मस्क के साथ प्रणय (फोटो क्रेडिट-ट्विटर) मस्क के साथ प्रणय (फोटो क्रेडिट-ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वो कई मुद्दों पर लगातार ट्वीट भी करते रहते हैं. लेकिन, Twitter पर वो भी दोस्त भी बनाते हैं. Elon Musk की दोस्ती एक भारतीय से भी Twitter पर ही हुई. उनसे वो लगातार बातचीत भी करते रहते हैं. 

Tesla के बॉस भारतीय Pranay Pathole से ट्विटर पर लगातार कॉन्टैक्ट में रहते हैं. अब Pranay Pathole (प्रणय पठोले) को मस्क से मिलने का मौका मिला है. ये दोस्ती लगभग चार साल पुरानी है. साल 2018 में Pranay Pathole और मस्क ने एक दूसरे ट्विटर पर बातचीत करनी शुरू की थी. 

Advertisement

साल 2018 में ट्वीट के जरिए बताई थी खामी

Pranay Pathole ने तब Tesla के ऑटोमैटिक विंडस्क्रीन वाइपर को लेकर दिक्कत के बारे में ट्वीट किया था. बारिश के समय होने वाली दिक्कत को भी उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया था. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी. दोनों एक दूसरे ट्वीट पर भी रिप्लाई करते हैं. 

Elon Musk से मिलने के बाद Pranay Pathole ने ट्वीट करके बताया कि गीगाफैक्‍ट्री टैक्‍सास में उनके साथ शानदार मीटिंग रही. वो काफी नेक दिल और धरती से जुड़े हुए व्यक्ति हैं. मस्क करोड़ों लोगों की प्रेरणा हैं. 

इस ट्वीट में Pranay Pathole ने हार्ट इमोजी का भी इस्तेमाल किया है. हालांकि, ये मुलाकात दोनों के बीच किस बात को लेकर थी, ये अभी तक साफ नहीं है. आपको बता दें कि बिजनेस एनालिटिक्स में MS की डिग्री ली है. 

Advertisement

इस फोटो के ट्वीट होते ही ये वायरल हो गई. लोग इस पर चर्चा करने लगे. Pranay Pathole को कई लोग ट्वीट में बधाई भी दे रहे हैं. वो लगातार मस्क के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहे हैं. वो उनके ट्वीट को पसंद भी करते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement