Advertisement

ट्विटर CEO का पद छोड़ेंगे Elon Musk, महिला के हाथ में होगी कंपनी की कमान

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क जल्द ही सीईओ पद को अलविदा कहने जा रहे हैं. उन्होंने ट्विटर के लिए नए सीईओ का चुनाव कर लिया है. वह एक महिला है, जो अगले छह हफ्तों में पदभार संभाल लेंगी.

एलन मस्क एलन मस्क
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि ट्विटर के लिए नए सीईओ का चुनाव कर लिया गया है, जो जल्द ही पद संभालेंगी. मस्क ने अभी तक नए सीईओ के नाम का ऐलान नहीं किया है. लेकिन यह संकेत दिया है कि वह एक महिला है. 

Advertisement

मस्क ने ट्वीट कर कहा कि यह ऐलान करते हुए उत्साहित हूं कि मैंने ट्विटर के लिए नए सीईओ का चुनाव कर लिया है. वह अगले छह हफ्तों में पदभार संभाल लेंगी. इस्तीफे के बाद मेरी भूमिका कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी की होगी.

मस्क के बदलाव

एलन मस्क ने पिछले महीने के अंत में ट्वीट कर यूजर्स के लिए एक बड़ा संकेत दिया था. उन्होंने कहा था कि यूजर्स को प्रति आर्टिकल के आधार पर शुल्क चुकाना होगा. उन्होंने कहा था कि अगर यूजर्स मासिक सदस्यता के लिए साइन अप नहीं करते हैं तो उन्हें आर्टिकल पढ़ने के लिए ज्यादा भुगतान करना होगा. 

इससे पहले मस्क ने वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने का ऐलान किया था. मस्क ने कहा था कि जो यूजर्स ब्लू टिक के लिए पैसे नहीं देंगे, उन्हें ब्लू टिक नहीं मिलेगा. एलॉन मस्क ने ब्लू टिक को लेकर 12 अप्रैल को ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने बताया था कि 20 अप्रैल से लेगेसी ब्लू टिक मार्क वेरिफाई अकाउंट से हट जाएगा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- लेगेसी ब्लू चेकमार्क 20 अप्रैल से हटा दिए जाएंगे. इससे पहले ही मस्क ने ऐलान कर दिया था कि अगर ब्लू टिक चाहिए ​तो इसके लिए मंथली चार्ज देना पड़ेगा.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement