Advertisement

भारत आने का प्लान टालकर चीन पहुंचे Elon Musk, Tesla को लेकर क्या है प्लान?

Elon Musk रविवार को अचानक चीन पहुंच गए और वहां उनकी मुलाकात चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग से हुई. इस मुलाकात के बाद वह चीन में अपनी कार मैन्युफैक्चरर Tesla के लिए नए अवसर तलाश रहे हैं. इस यात्रा की मदद से वे फुल सेल्फ ड्राइविंग (FSD) सॉफ्टवेयर को लेकर बातचीत करेंगे. हालांकि इससे पहले Elon Musk को भारत आना था, लेकिन भारत यात्रा टालकर वे चीन पहुंच गए.

Tesla CEO (Reuters: file photo) Tesla CEO (Reuters: file photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk को लेकर रविवार को खबर आई कि वह चीन पहुंचे. उनकी यह खबर कई लोगों को हैरान करने वाली है क्योंकि Elon Musk पहले भारत आने वाले थे. भारत आने के प्लान को टालकर वे चीन पहुंच गए.  

Elon Musk एक अघोषित यात्रा पर चीन पहुंचे और चीन में वे Tesla को लेकर नया प्लान बनाकर ले गए हैं. वे फुल सेल्फ ड्राइविंग (FSD) सॉफ्टवेयर के रोलआउट और विदेश में डेटा ट्रांसफर को लेकर बातचीत करेंगे. डेटा ट्रांसफर से वे अपने Tesla  के FSD एल्गोरिद्म को ट्रेन करेंगे और उसे बेहतर बनाने पर काम करेंगे.    

Advertisement

चीनी प्रधानमंत्री से की मुलाकात 

रॉयटर्स ने चीनी मीडिया का हवाला देकर बताया कि उन्होंने बीजिंग में प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात की. इस मीटिंग के दौरान ली ने मस्क ने कहा कि चीन में टेल्सा के डेवलपमेंट को अमेरिका-चीन आर्थिक और व्यापार सहयोग का सफल उदाहरण माना जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk के X का बड़ा कदम, भारत में बंद किए 2 लाख से ज्यादा अकाउंट, भूलकर भी ना करें ये गलती

X प्लेटफॉर्म पर Elon Musk ने किया पोस्ट 

Elon Musk ने चीनी प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया और खुशी जाहिर की है. इस पोस्ट में उन्होंने चीन के प्रधानमंत्री के साथ एक फोटो भी शेयर किया. 

Elon Musk ने किया पोस्ट 

 
अमेरिका इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर ने चार साल पहले अपने ऑटो-पायलेट सॉफ्टवेयर का ऑटोनोमस वर्जन फुल सेल्फ ड्राइविंग (FSD) को लॉन्च किया था, लेकिन कई कस्टमर की रिक्वेस्ट के बाद भी अभी तक इस सर्विस को चीन में उपलब्ध नहीं करा पाए हैं. चीन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल का बाजार है. 
 

 

यह भी पढ़ें: Elon Musk ने खुद को बताया था 'मोदी का फैन', पढ़ें- इस बयान पर क्या बोले प्रधानमंत्री

Advertisement

भारत यात्रा को Elon Musk ने टाला 

Elon Musk को भारत की यात्रा पर आना था, जिसके लिए 22 की तारीख तय की गई थी. हालांकि बाद में मस्क ने भारत दौरे को टाल दिया और फिर एक सप्ताह के अंदर ही वह अचानक भारत के पड़ोसी देश चीन की यात्रा पर पहुंच गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement