Advertisement

कैंसिल होने के कगार पर Twitter डील! क्या अब Elon Musk को देने होंगे 7700 करोड़?

Elon Musk-Twitter: अब Elon Musk ने कहा है कि अगर ट्विटर फेक अकाउंट्स को लेकर डेटा नहीं जारी करता है तो वो डील कैंसिल कर सकते हैं. लेकिन, मामला इतना सीधा नहीं है.

Elon Musk Elon Musk
सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST
  • पिछले महीने से होल्ड पर ट्विटर डील
  • फेक अकाउंट पर कंपनी मस्क आमने-सामने

Elon Musk और Twitter इस साल की शुरुआत से ही लगातार खबरों में बने हुए हैं. अब Elon Musk ने Twitter डील कैंसिल करने की धमकी दे दी है. Elon Musk ने कहा है कि Twitter प्लेटफॉर्म पर मौजूद फेक अकाउंट्स को लेकर डेटा साफ करे. अगर माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ऐसा नहीं करता है तो Elon Musk इस डील को कैंसिल कर सकते हैं. 

Advertisement

पिछले महीने उन्होंने ट्विटर डील को होल्ड कर दिया था. तब भी उन्होंने फेक या स्पैम अकाउंट का हवाला देकर इसे होल्ड पर रखा था. ट्विटर के अनुसार प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट्स 5 परसेंट भी कम हैं जबकि Elon Musk का मानना है ये नंबर काफी बड़ा है. 

इसी वजह से उन्होंने ट्विटर डील को होल्ड पर रखा और अब इसे कैंसिल करने की धमकी दे रहे हैं. हालांकि, ट्विटर डील को कैंसिल करना इतना भी आसान नहीं है. सिक्योरिटी एक्सचेंज (SEC) फाइलिंग के मुताबिक ट्विटर या एलॉन मस्क में से कोई भी इस डील से पीछे हटेगा तो उन्हें 1 बिलियन डॉलर यानी लगभग 7700 करोड़ रुपये का जुर्माना देना होगा.  

ये भी पढ़ें:-Twitter Deal: ...तो नहीं होगी ट्विटर डील? Elon Musk के 'लेटर' से हुआ खुलासा, जानिए क्या है वजह

Advertisement

कोर्ट में जा सकता है Twitter

यानी ट्विटर डील से पीछे हटने पर मस्क का भारी भरकम जुर्माना देना पड़ सकता है. इस मामले को लेकर कंपनी कोर्ट में जा सकती है.
एक्सपर्ट्स के अनुसार, इसी जुर्माने से बचने के लिए वो फेक अकाउंट्स को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं.

CNBC की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले की जानकारी रखने वाले सीनियर M&A वकील ने बताया कि बायर बिना जुर्माना दिए भी निकल सकता है अगर उसे लगता है कि ये फ्रॉड हुआ है और गलत जानकारी की वजह से Material Adverse Effect पड़ेगा. 

पराग अग्रवाल से रहा है मतभेद

ट्विटर डील के केस में मस्क ऐसा ही माहौल तैयार कर रहे हैं जिसमें वो प्लेटफॉर्म पर मौजूद स्पैम या फेक अकाउंट्स को लेकर लगातार कह रहे हैं कि ट्विटर के बताए नंबर से रियल नंबर बहुत ज्यादा है. हालांकि, ट्विटर के वर्तमान सीईओ पराग अग्रवाल ने भी इसको लेकर कुछ समय पहले ट्वीट किया था. 

उन्होंने कहा था कि पिछले चार क्वार्टर से ट्विटर पर बोट अकाउंट्स 5 परसेंट से कम है. इस ट्वीट के बाद Musk ने एक प्राइवेंट कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्हें संदेह कि बॉट्स या ऑटोमैटेड अकाउंट्स लगभग 20 से 25 परसेंट हैं. इसी को लेकर लगातार विवाद चल रहा है.

Advertisement

कई लोगों का मानना है कि मस्क ट्विटर डील की कीमत को कम करना चाहते हैं. इस वजह से वो कंपनी पर लगातार दबाव बना रहे हैं. यानी मामला जितना सीधा दिख रहा है उतना है नहीं. अब इसको लेकर मस्क या ट्विटर की ओर से क्या ऐलान किया जाता है वो देखने वाली बात होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement