Advertisement

Elon Musk बने 12वें बच्चे के पिता, Neuralink की डायरेक्टर हैं बच्चे की मां

Elon Musk Children: Tesla, SpaceX और X के मालिक एलॉन मस्क 12वें बच्चे के पिता बने हैं. ये उनकी और Neuralink डायरेक्टर Shivon Zilis का तीसरा बच्चा है. इससे पहले Zilis ने मस्क के जुड़वा बच्चों को साल 2021 में जन्म दिया था. एलॉन हमेशा से ज्यादा बच्चों को जन्म देने के पक्ष में बोलते आए हैं.

 Elon Musk 12वीं बार बने पिता (Photo: Reuters) Elon Musk 12वीं बार बने पिता (Photo: Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

Elon Musk 12वें बच्चे के पिता बने हैं. न्यूरालिंक डायरेक्टर Shivon Zilis के साथ ये उनका तीसरा बच्चा है. मस्क ने कहा है कि ये बच्चा कोई सीक्रेट नहीं था. उनके दोस्त और परिवार के लोगों को इस बच्चे के बारे में जानकारी थी.

मस्क ने बच्चे के नाम और लिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. उन्होंने बच्चे को लेकर आ रही उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि मस्क ने बच्चे की जानकारी को सीक्रेट रखा था.

Advertisement

एलॉन मस्क ने क्या कहा? 

इस बारे में जानकारी देते हुए मस्क ने कहा 'जहां तक बच्चे की जानकारी सीक्रेट रखने की बात, ये सब गलत है. हमारे सभी दोस्तों और परिवार के लोगों को इसकी जानकारी थी. इस बारे में कोई प्रेस रिलीज जारी ना करना आजीब हो सकता है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि ये कोई सीक्रेट है.'

यह भी पढ़ें: अब कहीं भी चला सकेंगे सुपरफास्ट इंटरनेट, Elon Musk के SpaceX का बड़ा ऐलान

ये Elon Musk और Shivon Zilis का तीसरा बच्चा है. इससे पहले Shivon Zilis ने मस्क के जुड़वा बच्चों- Strider और Azure को साल 2021 में जन्म दिया था. Shivon Zilis मस्क की ब्रेन इम्प्लांट फर्म Neuralink में काम करती हैं. 

मस्क ने पहली शादी साल 2000 में जस्टिन विलसन से की थी. जस्टिन और मस्क के 5 बच्चे हैं. दोनों ने साल 2008 में तलाक ले लिया था. इसके बाद मस्क ने 2010 में Tululah Riley से शादी की थी और दोनों साल 2016 में अलग हो गए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Elon Musk ने EVM को लेकर क्या किया दावा?

ज्यादा बच्चों को जन्म देने के पक्ष में बोलते आए हैं मस्क

साल 2018 में मस्क ने कैनेडियन म्यूजिशियन Grimes को डेट करना शुरू किया. इन दोनों के तीन बच्चे है. ये कपल साल 2021 में अलग हो गया. मस्क कई बार घटती जन्म दर पर सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने इस बारे में कहा, 'कई देश पहले से ही रिप्लेसमेंट रेट से पीछे हैं और ये ट्रेंड दिखा रहा है कि सभी के साथ ऐसा होगा. ये सिंपल फैक्ट है.'

उन्होंने कहा कि 2.1 किड्स रिप्लेसमेंट रेट है और जल्द ही दुनिया इस रेट से नीचे पहुंच जाएगी. Page Six को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने ये जानकारी दी है. जुलाई 2022 में दिए एक इंटरव्यू में मस्क ने कहा था कि वो एक बड़ा परिवार चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement