Advertisement

Elon Musk उसे वापस लाएंगे, जिससे डर गए थे मार्क जकरबर्ग, दिया था 'खत्म' करने का आदेश!

Elon Musk Twitter News: ट्विटर डील पूरी करने के बाद एलॉन मस्क एक्शन फॉर्म में हैं. कंपनी से कई बड़े अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अब एक पुराने ऐप को वापस लाने की तैयारी की जा रही है. इस ऐप का एक वक्त में ऐसा दबदबा था कि Mark Zuckerberg भी 'खौफ' खा गए थे.

एलॉन मस्क Vine की वापसी में जुट गए हैं एलॉन मस्क Vine की वापसी में जुट गए हैं
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

एलॉन मस्क अब ट्विटर के नए बॉस हैं. मस्क एक के बाद एक ट्विटर से जुड़े कई बड़े फैसले ले रहे हैं. बड़े अधिकारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाना हो, ब्लू टिक के लिए चार्ज लगाना हो या फिर Vine को वापस लाना. मस्क पूरे एक्शन फॉर्म में हैं. Vine बहुत से लोगों के लिए नया हो सकता है, लेकिन जो लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लंबे समय से हैं, उन्हें इसके बारे में पता होगा. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो Elon Musk ने ट्विटर इंजीनियर्स से Vine कोड पर काम करने के लिए कहा है. जिससे इस ऐप को वापस लाया जा सके. लगभग एक दशक पहले सोशल मीडिया की दुनिया में Vine की एंट्री हुई थी. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स 6 सेकेंड लंबे वीडियो क्लिप पोस्ट कर सकते हैं, जिन्हें लूप में प्ले किया जा सकता था. 

कभी सोशल मीडिया वर्ल्ड में Vine का था दबदबा

आज भले ही इंस्टाग्राम Reels, YouTube Shorts और TikTok का शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म पर कब्जा हो, लेकिन इसकी शुरुआत Vine से हुई थी. इस पुरानी 'वाइन' को एलॉन मस्क कैसे नए रूप में लाते हैं, ये तो वक्त ही बताएगा. Vine की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि इस ऐप को 'खत्म' करने के लिए फेसबुक के मालिक यानी Mark Zuckerberg ने खुद आदेश दिया था. 

Advertisement

Vine की शुरुआत से अंत तक की कहानी ? 

इस ऐप की शुरुआत साल 2012 में हुई थी. Vine को Dom Hoffman, Rus Yusupov और Colin Kroll ने मिलकर तैयार किया था. कुछ महीनों बाद Twitter ने इस प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण कर लिया और साल 2013 की शुरुआत में इसे आम यूजर्स के लिए रिलीज किया गया. महज तीन साल में ही Vine पर एक्टिव यूजर्स की संख्या 20 करोड़ पहुंच गई थी. 

जकरबर्ग ने खुद दिया था आदेश

इसके बढ़ते प्रभाव से Instagram और दूसरे ऐप्स पर का दबदबा कम होने लगा. यहां से ही वाइन की दमन की कहानी शुरू होती है. दरअसल Vine की सलफता बहुत हद तक फेसबुक पर निर्भर करती थी. फेसबुक ने वाइन API का एक्सेस को बंद कर दिया, जिसके बाद वाइन यूजर्स अपने फेसबुक अकाउंट्स को सर्विस से कनेक्ट नहीं कर सकते थे. 

धीरे-धीरे खत्म हो गई कहानी

इधर Vine की कहानी खत्म होने लगी और उधर फेसबुक ने Instagram पर शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट लॉन्च कर दिया. रिपोर्ट्स की मानें तो मार्क जकरबर्ग ने खुद Vine को खत्म करने वाले इस फैसले को मंजूरी दी थी. धीरे-धीरे वाइन की पॉपुलैरिटी कम होने लगी और 10 अक्टूबर 2016 को कंपनी ने इसे बंद कर दिया. 

वापसी की तैयारी में 'एलॉन' फोर्स

Twitter खरीदने के बाद एलॉन मस्क ने यूजर्स से Vine की वापसी को लेकर सवाल पूछा. उन्होंने एक पोल क्रिएट किया, जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या वाइन को वापस लाना चाहिए. इस पोल के जवाब में लगभग 70 परसेंट लोगों को हां कहा. The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने ट्विटर इंजीनियर्स से वाइन की वापसी पर काम करने के लिए कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement