Advertisement

Elon Musk नहीं होंगे ट्विटर बोर्ड में शामिल, पराग अग्रवाल ने बताई वजह, कहा- हमारे कंट्रोल में रहेगा

Elon Musk ट्विटर के बोर्ड में शामिल नहीं होंगे. इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ Parag Agarwal ने दी है. पराग अग्रवाल से ट्विटर पर एक नोट भी इस संबंध में शेयर किया है. आइए जानते हैं क्या है Elon Musk के ट्विटर न जॉइन करने की वजह.

Elon Musk Elon Musk
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST
  • Elon Musk ट्विटर बोर्ड में नहीं होंगे शामिल
  • कुछ दिनों पहले ही खरीदे हैं 9.2 परसेंट स्टेक
  • लगातार ट्विटर में बदलाव को लेकर कर रहे थे ट्वीट

ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने के बाद से Elon Musk के ट्विटर बोर्ड में शामिल होने की खबरें चल रही थी. यहां तक कि Twitter CEO पराग अग्रवाल से भी बोर्ड में उन्हें शामिल करने की जानकारी शेयर की थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है. एलॉन मस्क ट्विटर बोर्ड में शामिल नहीं होंगे. इसकी जानकारी खुद पराग अग्रवाल से शेयर की है. पराग अग्रवाल ने अपने ट्वीट के साथ एक नोट भी शेयर किया है. 

Advertisement

Elon has decided not to join our board. I sent a brief note to the company, sharing with you all here. pic.twitter.com/lfrXACavvk

— Parag Agrawal (@paraga) April 11, 2022

पराग अग्रवाल ने बताई वजह

Twitter CEO पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) ने अपने ट्वीट के साथ एक ब्रीफ नोट भी शेयर किया है. इस नोट में उन्होंने बताया है- 'Elon Musk ने हमारे बोर्ड को जॉइन नहीं करने का फैसला किया है. यहां मैं आपसे वह बातें शेयर कर रहा, जो हुआ है. 

बोर्ड और मैंने एलॉन मस्क के बोर्ड में शामिल होने को लेकर कई डिस्कशन किए, खुद एलॉन से भी सीधे बातचीत हुई है. हम कोलैबोरेट करने को लेकर उत्साहित थे और रिस्क को लेकर भी क्लियर थे.

हमें कंपनी में एलॉन की एक जिम्मेदारी व्यक्ति के रूप में उपस्थिति को लेकर भी विश्वास था. जहां वह दूसरे बोर्ड मेंबर्स के साथ मिलकर कंपनी और हमारे शेयर होल्डर्स के बेस्ट इंटरेस्ट में काम करेंगे. बोर्ड ने उन्हें जगह भी ऑफर की थी. 

Advertisement

हमने मंगलवार को ऐलान किया था कि एलॉन बोर्ड को जॉइन करेंगे. बोर्ड में आधिकारिक तौर पर एलॉन मस्क (Elon Musk) की नियुक्ति 4/9 को होनी थी, लेकिन एलॉन ने उसी सुबह बताया कि वह बोर्ड जॉइन नहीं कर सकते हैं.

मुझे उम्मीद है कि उन्होंने यह फैसला बेहतर के लिए लिया होगा. हम हमेशा से और हमेशा अपने शेयरहोल्डर्स के इनपुट को महत्व देते हैं, चाहें वह हमारे बोर्ड में हों या नहीं. एलॉन मस्क हमारे सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं और हम उनके इनपुट के लिए हमेशा ओपन रहेंगे.

हमारे गोल और प्रायरिटीज में कोई बदलाव नहीं होगा. हम क्या फैसला लेते हैं और उसे कैसे लागू करते हैं यह हमारे कंट्रोल में रहेगा, किसी और के नहीं. शोर को अनसुना करते हुए वापस अपने काम पर लग जाते हैं.'

मस्क हैं सबसे बड़े शेयर होल्डर

बता दें कि पिछले हफ्ते की शुरुआत में एलॉन मस्क ने Twitter में 9.2 परसेंट स्टेक खरीद लिए थे. इसके साथ ही वह कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर बन गए हैं. पराग अग्रवाल से उन्हें ट्विटर बोर्ड में शामिल करने की जानकारी भी शेयर की थी. वहीं दूसरी तरफ वह लगातार ट्विटर को लेकर पोल कर रहे थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement