Advertisement

Elon Musk की बड़ी तैयारी, अब X पर नजर आएंगे एडल्ट कंटेंट, सामने आईं डिटेल्स

X Upcoming Feature: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हमें कई बार एडल्ट कंटेंट नजर आते हैं. हालांकि, रिपोर्ट के बार इन्हें रिमूव कर लिया जाता है. जल्द ही इस तरह के कंटेंट को X पर मंजूरी मिल जाएगी. फिलहाल इन्हें फिल्टर किया जाता है, लेकिन आने वाले वक्त में इसे एक लेबल के साथ ऐसे कंटेंट को जारी किया जाएगा. आइए जानते हैं क्या है कंपनी की तैयारी.

X पर दिखेंगे एडल्ट कंटेंट X पर दिखेंगे एडल्ट कंटेंट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले Twitter के नाम से जानते थे, एक नए फीचर पर काम कर रहा है. ये फीचर ऐसा होगा, जो यूजर्स को एडल्ट कंटेंट या नॉट सेफ फॉर वर्क जैसे कंटेंट से जोड़ेगा. यानी यूजर्स ऐसे ग्रुप्स या कम्युनिटी से जुड़ सकेंगे, जो एडल्ट कंटेंट पर फोकस्ड होंगे. 

वैसे तो आपको कई बार एडल्ट कंटेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिल सकते हैं, लेकिन कोई भी इन्हें बढ़ावा नहीं देता है. हालांकि, X ने इस फीचर के बारे में अभी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है. 

Advertisement

नजर आएगा एडल्ट लेबल

रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसे यूजर्स जो एडल्ट कंटेंट के लिए कम्युनिटी क्रिएट करेंगे, उन्हें सेटिंग में इस बारे में जानकारी मिलेगी. इसका स्क्रीनशॉट Daniel Buchuk ने जारी किया है, जो एक एनालिस्ट हैं और ऐप्स के डेवलपमेंट को ट्रैक करते हैं. इस सेटिंग के बाद उस कंटेंट पर एडल्ट कंटेंट का लेबल नजर आएगा. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk का बड़ा ऐलान, अब X यूजर्स को मुफ्त में मिलेगा Blue Tick, पूरी करनी होगी ये शर्त

स्क्रीनशॉट के मुताबिक, ऐसे यूजर्स जो अपने कंटेंट पर ये लेबल नहीं लगाएंगे, उनके कंटेंट को फिल्टर करके रिमूव किया जा सकता है. X पर इन कम्यूनिटी को प्राइवेट रखा जा सकता है. इसके अलावा सोशल मीडिया नेटवर्क इन ग्रुप्स के लिए उम्र वेरिफिकेशन का प्रॉसेस भी जोड़ सकता है. 

Advertisement

सभी को नहीं आएगा नजर

X की मौजूदा पॉलिसी के मुताबिक, ग्राफिक मीडिया, एडल्ट न्यूडिटी और सेक्सुअल बिहैवियर को 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए रिस्ट्रिक्ट किया गया है. ये मीडिया उन लोगों को भी नजर नहीं आता है, जिन्होंने अपनी डेट ऑफ बर्थ अपनी प्रोफाइल में नहीं जोड़ी है. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk का नया प्लान, YouTube की बढ़ा सकता है मुश्किलें, क्या TV पर आ रही ये नई सर्विस?

X के एक सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर Dong Wook Chung ने गुरुवार को पोस्ट करके जानकारी दी कि इस लेबल का उद्देश्य प्लेटफॉर्म को सभी के लिए सेफ बनाना है.

ये कंटेंट ऐसे यूजर्स को ही नजर आएंगे, जिन्होंने अपनी उम्र कन्फर्म की हो. सोशल मीडिया कंपनी के सपोकपर्सन ने बताया है कि Chung कंपनी के कर्मचारी है, लेकिन उन्होंने इस पर कुछ और टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement