Advertisement

Elon Musk के X का बड़ा कदम, भारत में बंद किए 2 लाख से ज्यादा अकाउंट, भूलकर भी ना करें ये गलती

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ( पुराना नाम Twitter) ने भारत में 2 लाख से ज्यादा अकाउंट को बंद कर दिया है. यह जानकारी प्लेटफॉर्म ने अपनी मंथली रिपोर्ट में शेयर की है. इन अकाउंट्स ने कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन किया था. कई अकाउंट आतंकवादी एक्टिविटी में शामिल नजर आए, जिसकी वजह से इन्हें बैन किए किया गया है. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

X के मालिक हैं Elon Musk X के मालिक हैं Elon Musk
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ( पुराना नाम Twitter) ने अपनी मंथली कंप्लाइंस रिपोर्ट शेयर की. इस रिपोर्ट में खुलासा किया है कि X प्लेटफॉर्म ने भारत में 2.13 लाख अकाउंट्स को बंद कर दिया. इन अकाउंट्स को कंपनी की पॉलिसीज के उल्लंघन की वजह से बैन किया गया है. 

X प्लेटफॉर्म ने 26 फरवरी से 25 मार्च 2024 के बीच में 2.13 लाख अकाउंट्स को बंद किया है. इन अकाउंट्स पर ये एक्शन इसलिए लिया गया है क्योंकि कि ये कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ पोस्ट कर रहे थे. इसमें कुछ अश्लीलता फैला कर रहे थे और कुछ आतंकवादी गतिविधि में शामिल थे.

Advertisement

X ने इसलिए लिया है एक्शन 

रिपोर्ट के मुताबिक, X प्लेटफॉर्म ने कुल 2,12,627 अकाउंट्स पर एक्शन लिया है. ये X अकाउंटस गैरकानूनी और नुकसान पहुंचाने वाले कंटेंट में शामिल थे. इसके अलावा 1,235 X अकाउंट्स ऐसे पाए गए हैं, जो भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहे थे. 

यह भी पढ़ें: दिल की बीमारी बता देगा स्मार्टफोन, CardioSignal ने बताया कैसे मिलेगी रिपोर्ट

अश्लीलता से संबंधित पोस्ट कर रहे थे 

कंपनी ने रिपोर्ट में बताया कि X प्लेटफॉर्म चाइल्ड सेक्सुअल कंटेंट को नजरअंदाज नहीं करता है. चाहे फिर वह किसी भी मीडिया फॉर्मेट में हो, टेक्स्ट, इल्यूट्रेशन या फिर कंप्यूटर जनरेटेड फाइल हो. 

यह भी पढ़ें: iQOO Anniversary Sale: सस्ते में खरीद सकते हैं 5G स्मार्टफोन्स, नवरात्रि पर शुरू हुई बंपर सेल

नजर अंदाज नहीं करेगा उल्लंघन 

दरअसल, इंटरनेट की दुनिया में बहुत से लोग इस आजादी का गलत फायदा उठाते हैं. ऐसे में वे अपनी मनमर्जी करते हैं. X प्लेटफॉर्म इस तरह की गतिविधियों को नजर अंदाज नहीं करेगा और वह इन अकाउंट्स को बंद कर देता है. ये कोई पहली बार नहीं है, जब X ने अकाउंट्स पर एक्शन लिया है. 

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हर महीने अपनी कंप्लांस रिपोर्ट जारी करती है. इस रिपोर्ट में यूजर्स की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र होता है. साथ ही कंपनी उन अकाउंट्स की संख्या भी बताती है, जिनके खिलाफ एक्शन लिया गया होता है. X ही नहीं दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी ऐसी रिपोर्ट जारी करते रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement