Advertisement

Gmail की मुश्किलें बढ़ाने आ रहा Xmail, क्या अब Google को टक्कर देंगे Elon Musk?

Elon Musk ला रहे Xmail. इसकी जानकारी उन्होंने खुद X पर पोस्ट करके दी है. नाम से पता चलता है कि यह Gmail को टक्कर देगा, जो Google की ईमेल सर्विस है. दरअसल, Elon Musk ने एक X (पुराना नाम Twitter) पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, Xmail आ रहा है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Elon Musk क्या ला रहे हैं Xmail? Elon Musk क्या ला रहे हैं Xmail?
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

Elon Musk ने कहा कि वह Gmail को टक्कर देने के लिए Xmail ला रहे हैं. दरअसल, Gmail  एक ईमेल सर्विस है, जो Google का प्रोडक्ट है. इसके दुनियाभर में साल 2024 में  1.8 बिलियन यूजर्स हैं. आइए  Elon Musk के इस प्लान के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर Elon Musk ने बताया कि एक प्रोडक्ट, जिसका नाम Xmail है. वह आ रहा है. हालांकि अभी तक इसके बारे में बहुत ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है कि यह कब लॉन्च होगा और इसमें क्या-क्या फीचर्स हों?. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह एक ईमेल सर्विस हो सकती है, जो X App के साथ इंटीग्रेटेड होगी. 

Advertisement

Elon Musk ने X पोस्ट का दिया जवाब 

दरअसल, X प्लेटफॉर्म इंजीनियर Nate ने X पर एक पोस्ट की और पूछा कि हम कब Xmail बनाने जा रहे हैं. इसपर Elon Musk ने अपने अंदाज में रिप्लाई करते हुए लिखा, its Coming मतलब आ रहा है. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk के X का दावा, केंद्र सरकार ने ब्लॉक कराए पोस्ट और अकाउंट, लेकिन सहमत नहीं

Elon Musk के लिए Gmail को टक्कर देना आसान नहीं

Elon Musk कई बार लंबे चोड़े-वादे कर देते हैं, उन्होंने X प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण करने के बाद कुछ बदलाव भी किए हैं. अगर Xmail लॉन्च होता भी है, तो Gmail को टक्कर देने कोई मामूली बात नहीं होगी. जानकारी के मुताबिक, Gmnail के साल 2024 में 1.8 बिलियन यूजर्स हैं. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk ने कर दिखाया कारनामा! इंसान ने बिना छुए चलाया माउस, अब ये है अगला कदम

Advertisement

Xmail करने लगा ट्रेडिंग, शेयर हुए कई मीम्स  

इसके बाद हमने देखा कि X प्लेटफॉर्म पर अचानक Xmail ट्रेडिंग करने लगा. इसको लेकर यूजर्स मीम्स और अलग-अलग कमेंट करने लगे. कई लोग Elon Musk को लेकर ओपिनियन शेयर करने लगें.  Elon Musk का यह कदम उनके महत्वाकांक्षी प्लान X ‘everything app’ की तरफ एक अहम कदम भी हो सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement