Advertisement

Facebook 2020 Year In Review: FB पर इस साल लोगों के बीच छाए रहे ये मुद्दे

Facebook 2020 Year in Review: फेसबुक ने अलग अलग कैटिगरी में 2020 में फेसबुक पर रहे टॉप मोमेंट्स के बारे में बताया है. Covid-19 से लेकर अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट कमला हैरिस को फेसबुक पर इस बार काफी पॉपुलैरिटी मिली है.

Facebook 2020 Year In Review Facebook 2020 Year In Review
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST
  • 2020 में Facebook पर टॉप मोमेंट्स की लिस्ट कंपनी ने जारी कर दी है.
  • Facebook 2020 year in review को छह थीम में बांटा गया है.

Facebook 2020 Year in Review: सोशल मीडिया कंपनी Facebook ने 2020 Year In Review जारी कर दिया है. कंपनी हर साल के आखिर में फेसबुक के कुछ आंकडे़ जारी करती है. इसमें मुख्य तौर पर फेसबुक पर लोगों द्वारा डिस्कस किए गए पॉपुलर मुद्दे होते हैं.

Facebook ने 2020 के टॉप मोमेंट्स को छह थीम्स में बाँटा है. कंपनी के मुताबिक़ साल 2020 हमेशा इसलिए जाना जाएगा, क्योंकि इस साल ने सभी को बदल दिया है.

Advertisement

2020 के टॉप मोमेंट्स को फ़ेसबुक ने इन छह थीम या कैटिगरी में बाँटा है.

आइकॉन्स

2020 में लोग फ़ेसबुक पर उन फिगर्स को रेस्पेक्ट देने आए जिन्होंने दुनिया में कभी न ख़त्म होने वाली लेगेसी छोड़ी है.

Kobe Bryant - फ़ेसबुक के मुताबिक़ इस प्लैटफ़ॉर्म पर इनके बारे में काफ़ी चर्चा की गई. इनके लाइफ़ को सेलेब्रेट करने के लिए ज़्यादातर पोस्ट किए गए.

सोशल अवेकनिंग: अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में बड़ा बवाल हुआ. ब्लैक लाइफ मैटर्स का हैशटैग चलाया गया और लगभग हर दिन 75 लाख Black Life Matters हैशटैग के साथ फेसबुक पर लोगों ने इसकी चर्चा की.

कोविड 19

कोरोनावायरस महामारी ने इस साल दुनिया भर को मुश्किल में डाला है. इस मुद्दे पर पूरे मार्च महीने में 15 लाख से भी ज़्यादा स्पेन के लोगों ने मेडिकल स्टाफ़ को सम्मान देने के लिए #aplausosanitatio का हैशटैग चलाया.

Advertisement

इटली लॉकडाउन के दौरान फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम लाइव की संख्या दोगुनी हो गई. लोग बालकनी से क्वॉरन्टीन के दौरान लाइव वीडियोज बना रहे थे. इसी बीच अमेरिका में फ़ेसबुक लाइव के व्यूअर्शिप में 50% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

ग्लोबल पॉलिटीक्स

ग्लोबल पॉलिटिक्स के तहत इस साल अगस्त में अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट कमला हैरिस को सबसे ज़्यादा मेंशन मिले हैं. एक दिन में लगभग कमला हैरिस के बारे में 1 करोड़ पोस्ट किए गए.

देखें: आजतक LIVE TV

फ़ेसबुक के मुताबिक़ अमेरिका में लगभग सभी एडल्ट्स ने फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर वोटिंग इन्फ़ॉर्मेशन के बारे में जानकारी हासिल की है.

इन्वॉरमेंटल कॉज

फ़ेसबुक के मुताबिक़ दुनिया भर में लगभग 13 लाख लोग फ़ेसबुक के सबसे बड़े फंडरेजर में हिस्सा लिया और 35 मिलियन डॉलर इकठ्ठे किए. ये फंड ऑस्ट्रेलियन वाइल्डफायर से प्रभावित हुए लोगों और जानवरों के लिए दिया गया.

क्लाइमेट चेंज से लड़ने और समुद्रों की सफ़ाई को लेकर 26 लाख से ज़्यादा लोगों ने 87 मिलियन डॉलर तक फंड इकठ्ठे किए हैं.

इन सब के अलावा फ़ेथ एंड कम्यूनिटी, टॉप पॉप कल्चर मोमेंट्स भी फ़ेसबुक के इस 2020 Year In Review में शामिल हैं. पॉप कल्चर मोमेंट्स की बात करें तो यहां टॉप-10 की लिस्ट में ये शामिल रहे हैं.

Advertisement
  • Michael Jordan’s “The Last Dance” documentary
  • Dave Chappelle’s Netflix special
  • Cardi B and Megan Thee Stallion’s “WAP”
  • Harry Styles – Golden song release
  • Los Angeles Lakers win the 2020 NBA Championship
  • Katy Perry announces her pregnancy via music video
  • “Savage” by Megan Thee Stallion
  • Shakira and Jennifer Lopez’s Super Bowl halftime performance
  • Netflix’s “Tiger King”
  • Andrea Bocelli’s Easter performance from Milan, Italy

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement