Advertisement

Facebook-Instagram चलाना होगा महंगा, नहीं दिखेंगे Ads, आखिर Meta का क्या है प्लान?

Facebook और Instagram की पेड सर्विस को लॉन्च कर दिया है. इस सर्विस में यूजर्स को Ads Free कंटेंट देखने को मिलेगा. अभी इस सर्विस की शुरुआत यूरोपीय यूनियन में रहने वाले लोगों के लिए की है. इसके लिए यूजर्स को वेब वर्जन के लिए करीब 800 रुपये महीना खर्च करना होगा.

यूरोपीय यूनियन यूजर्स के लिए जारी हुई पेड सर्विस. यूरोपीय यूनियन यूजर्स के लिए जारी हुई पेड सर्विस.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 31 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

Facebook-Instagram जब से लॉन्च हुए, तब से लोग इसे मुफ्त में यूज़ कर रहे हैं. अब इन प्लेटफॉर्म पर पेड सर्विस की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए यूजर्स को पेड सब्सक्रिप्शन लेना होगा. वेब वर्जन के लिए करीब 900 रुपये प्रति महीना देना होगा, जबकि Android और IOS ऐप यूजर्स को प्रति महिना करीब 1150 रुपये चुकाने होंगे. हालांकि फ्री वर्जन भी जारी रहेगा. आइए जानते हैं आखिर क्या है Meta का प्लान. 

Advertisement

दरअसल, फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी Meta ने ऑफिशियल जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि यूरोप में पेड सब्सक्रिप्शन की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस पेड वर्जन में यूजर्स को एक ही Ads नज़र नहीं आएगा. 

यूरोपीय यूनियन के दबाव में फैसला

ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने यह फैसला यूरोपीय यूनियन के दबाव डालने के बाद लिया गया है. बताते चलें कि यूरोप में लगातार यूजर्स का डेटा कलेक्शन चर्चा में बना हुआ था. ऐसे में कंपनी ने Ads Free सर्विस देने के लिए सबस्क्रिप्शन बेस्ड प्लान की शुरुआत की है. यह पेड सर्विस अभी सिर्फ यूरोपियन यूजर्स के लिए जारी है. 

ये भी पढ़ेंः FB-Insta चलाने के लिए देने होंगे पैसे, ये है Meta का नया प्लान?

भारतीय यूजर्स को मुफ्त मिलती रहेंगी सेवाएं 

भारत की बात करें तो, भारतीय यूजर्स अभी भी विज्ञापन के साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं. मेटा का अगर पेड सब्सक्रिप्शन यूरोप में पॉपुलर होता है तो संभावना है कि इसे दूसरे देशों में भी पेश किया जा सकता है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसको लेकर कोई डिटेल्स शेयर नहीं की है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Instagram ला रहा नया फीचर, क्या खुल जाएगी पोल?

लिंक अकाउंट के लिए लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज 

Meta का Ads Free सब्सक्रिप्शन सिर्फ 18 साल या उससे अधिक आयु वाले लोगों के लिए होगा. यह सब्सक्रिप्शन यूरोपिय यूनियन, यूरोपीय यूनियन एरिया और स्विट्जरलैंड के लोगों के लिए है. यह सभी फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट और लिंक अकाउंट पर भी लागू होगा. लिंक अकाउंट के लिए यूजर्स को एक्स्ट्रा चार्ज देने होंगे. वेब के लिए 530 रुपये एक्स्ट्रा और ऐप के लिए करीब 700 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे. ध्यान दें कि ये रकम यूरो से इंडियन करेंसी में कंवर्ट करके बताई है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement