Advertisement

Facebook ने पुलिस को पढ़ा दी पर्सनल चैट, मां-बेटी पर हुआ केस, जानिए क्या है पूरा मामला?

फेसबुक ने अमेरिका में एक मां और बेटी की चैट पुलिस को पढ़ा दी. इसके बाद पुलिस ने उन दोनों की चैट को कोर्ट में बतौर सबूत पेश किया है. मामला अमेरिका के नेब्रास्का का है, जहां गर्भ धारण के 20 हफ्तों के बाद गर्भपात कराना अवैध है. मां और बेटी पर गैर-कानूनी तरीके से गर्भपात कराने का आरोप है. क्या आप भी फेसबुक पर बहुत ज्यादा चैटिंग करते हैं? आइए जानते हैं आखिर क्यों फेसबुक ने इन दोनों की चैट पुलिस को दी.

Facebook ने दी चैट की जानकारी Facebook ने दी चैट की जानकारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

Facebook की चैट वैसे तो एन्क्रिप्टेड है, लेकिन इसके आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है. इस प्लेटफॉर्म पर लोग कई तरह की बातचीत करते हैं. क्या हो अगर Facebook आपकी चैट किसी और को पढ़ा दे? ऐसा ही एक मामला अमेरिका के नेब्रास्का से सामने आया है. जहां एक मां और उसकी बेटी की चैट को फेसबुक ने पुलिस को दे दिया.

Advertisement

दरअसल, मामला गैरकानूनी गर्भपात से जुड़ा हुआ है. इस मामले में पुलिस को मां और बेटी की चैट्स डिटेल्स मिली और उनके ऊपर केस हो गया.

इस पूरे केस की शुरुआत अप्रैल में हुई थी. जब पुलिस को गैरकानूनी गर्भपात की जानकारी मिली थी. पुलिस को इस मामले में एक महिला ने शुरुआती जानकारी दी थी. 

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने इसके बाद वारंट के लिए अप्लाई किया और जून में उन्हें वारंट मिल भी गया. मामले की जांच कर रही पुलिस ने कोर्ट से मां और बेटी की डिजिटल लाइफ को लेकर वारंट मांगा था.

वारंट मिलने के बाद पुलिस ने उनके 6 स्मार्टफोन और सात लैपटॉप को सीज कर दिया. इसके अलावा उन्होंने फेसबुक से दोनों के चैट्स की डिटेल्स भी ली. 

कथित चैट को कोर्ट में भी पेश किया गया. दोनों के ऊपर पिछले महीने आरोप लगाया गया है. इस पूरे मामले ने एक नई बहस की शुरुआत कर दी है.

Advertisement

लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी व्यक्तिगत बातचीत और प्राइवेसी को लेकर चिंतित हैं. चूंकि, इस मामले में पुलिस के पास वारंट था. इसलिए फेसबुक को चैट्स की डिटेल्स देनी पड़ी है. इन चैट्स को कोर्ट में बतौर सबूत पेश किया गया है. 

फेसबुक पर मिलता है एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन 

फेसबुक पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का ऑप्शन जरूर मिलता है. मगर यह वॉट्सऐप की तरह सिंपल नहीं है. यह ऑप्शन सिर्फ फेसबुक मैसेंजर मोबाइल ऐप पर मिलता है. उसमें भी यूजर्स को चैट सिक्रेट मार्क करनी होगी.

इसके बाद ही वह अपनी चैट को एन्क्रिप्टेड रख सकेंगे. अगर आप भी फेसबुक पर बहुत ज्यादा चैटिंग करते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. क्योंकि आपकी डिजिटल लाइफ कभी भी सार्वजनिक हो सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement