Advertisement

Facebook को बड़ा झटका! यहां के यूजर्स को दे रहा है लगभग 30 हजार रुपये, जानिए क्या है वजह

Facebook को बड़ा झटका लगा है. कंपनी को अब Illinois के फेसबुक यूजर्स को लगभग 30,800 रुपये देने होंगे. जानिए क्या है इसके पीछे की वजह और किस कानून का उल्लंघन हुआ है.

Facebook Facebook
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • Illinois में प्राइवेसी को लेकर सख्त कानून
  • Facebook पर प्राइवेसी उल्लंघन का आरोप

पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook को इंटरनेट प्राइवेसी ना मानने की भारी-भरकम रकम चुकानी पड़ रही है. Facebook Illinois के यूजर्स को 397 डॉलर (लगभग 30,800 रुपये) दे रहा है. ये पैसे यूजर्स को चेक और डायरेक्ट डिपॉजिट के जरिए आ रहे हैं. चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं. 

दरअसल Facebook पर एक केस चल रहा था. जिसमें सोशल मीडिया कंपनी पर आरोप था कि इसने Illinois के लोगों के राइट्स का उल्लंघन किया है. Illinois अमेरिका के मिडवेस्ट में एक स्टेट है. फेसबुक पर आरोप लगा इसने Illinois  के लोगों के डिजिटल स्कैन को बिना यूजर्स की परमिशन के स्टोर किया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सावधान! इन Android Apps को तुरंत करें फोन से डिलीट, चुरा लेते हैं Facebook पासवर्ड और दूसरी डिटेल्स

इसको लेकर Illinois में सख्त कानून है. यहां पर Biometric Information Privacy Act को साल 2008 में पास किया गया था. इससे स्टेट के कंज्यूमर्स किसी कंपनी पर प्राइवेसी वॉयलेशन जैसे फिंगरप्रिंट्स, रेटिना स्कैन, फेसियल ज्योमेट्री और इस तरह के डेटा के लिए केस कर सकते हैं. 

फेसबुक ने मुकदमे को समाप्त करने के लिए 650 मिलियन डॉलर का भुगतान करने पर सहमति जताई थी. इस रकम में से वकीलों की फीस और केस की लागत के लिए 97.5 मिलियन डॉलर को माइनस किया गया. इसके बाकी के रकम को इलिनोइस के फेसबुक यूजर्स के बीच डिवाइड किया गया. 

ये राशि उन यूजर्स को दी जा रही है जिन्होंने समझौते पर साइन किए थे. NBCnews की रिपोर्ट के अनुसार, दिसबंर 2020 तक 1.6 मिलियन लोगों ने हस्ताक्षर किए थे और तब से चेक पर काम चल रहा है. Illinois के इस कानून की वजह से ये स्टेट का सबसे बड़ा सेटलमेंट है. 

Advertisement

अमेरिका के दूसरे स्टेट जैसे Texas और Washington में भी बायोमैट्रिक प्राइवेसी लॉ है लेकिन, कोई भी कानून कंज्यूमर को कंपनी पर केस करने का अधिकार नहीं देती है. अभी Illinois के फेसबुक यूजर्स को लगभग 30,800 रुपये कंपनी हर्जाने के तौर पर दे रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement