Advertisement

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर टूटा Facebook का सपना, ट्विटर के पूर्व CEO Jack ने दी ये सलाह

Meta ने पहले Calibra (अब Novi) को साल 2019 में ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विस के तौर पर पेश किया था. उस टाइम इनवेस्टर्स ने इसे इसकी क्रिप्टोकरेंसी Libra (अब Diem) से सपोर्ट किया था.

File Photo: Reuters File Photo: Reuters
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • ट्विटर के पूर्व CEO ने लिखा carpe diem
  • रेगुलेटर्स को पसंद नहीं आया Idea

Facebook का Cryptocurrency प्रोजेक्ट Diem Association (पहले का नाम Libra) अब डूबता हुआ नजर आ रहा है. अब Bloomberg की एक रिपोर्ट में बताया गया है कंपनी इसे बेचने का प्लान बना रही है. Bloomberg की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी कैपिटल इनवेस्टर्स से बात कर रही है कि वो अपने एसेट्स को कैसे बेच सकती है. 

Meta ने पहले Calibra (अब Novi) को साल 2019 में ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विस के तौर पर पेश किया था. उस टाइम इनवेस्टर्स ने इसे इसकी क्रिप्टोकरेंसी Libra (अब Diem) से सपोर्ट किया था. उस टाइम कंपनी ने कहा था कि Calibra का पहला प्रोडक्ट Libra के लिए डिजिटल वॉलेट होगा.

Advertisement

जो Messenger, WhatsApp के अलावा अलग ऐप 2020 में उपलब्ध होगा. हालांकि, ये आइडिया रेगुलेटर्स को पसंद नहीं आया. इसके बाद कंपनी ने एक सिंपलर वर्जन Diem के फॉर्म में पेश किया जिसे अमेरिकी डॉलर से सपोर्ट दिया गया. 

इसके लिए मेटा ने Silvergate Bank के साथ पार्टनरशिप की ताकि Diem स्टेबल क्वॉइन को जारी किया जा सके. आपको बता दें कि स्टेबल क्वॉइन को ट्रेडिशनल क्रिप्टोकरेंसी के मुकाबले कम वोलेटाइल माना जाता है. Diem के केस में ये अमेरिकी डॉलर था. 

लेकिन, रेगुलटेर्स इससे भी प्रभावित नहीं हुए और Diem फेल हो गया. अब इसके सभी एसेट्स को बेचने की तैयारी कंपनी कर रही है. ताकि वेंचर कैपिटल फर्म जैसे इनवेस्टर्स को पैसे वापस किए जा सके. यानी लगभग दो साल बाद इसका अब ये प्रोजेक्ट खत्म होने की कगार पर आ गया है. 

Advertisement

इस खबर पर ट्विटर के पूर्व सीईओ ने carpe diem लिखा है. इसका मतलब बिना भविष्य की ज्यादा चिंता किए आप अपने दिन को एन्जॉय करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement