Advertisement

फेसबुक इंडिया की पॉलिसी हेड अंखी दास ने छोड़ी कंपनी, लगे थे पक्षपात के आरोप

Facebook India पॉलिसी हेड अंखी दास ने फेसबुक से इस्तीफा दे दिया है. हाल ही में अंखी दास पर कंटेंट ब्लॉक करने को लेकर भेदभाव का आरोप भी लगा है.

अंखी दास (फाइल फोटो) अंखी दास (फाइल फोटो)
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST
  • Facebook India के साथ 9 साल से थीं अंखी दास
  • 2011 में भारत में एक छोटे स्टार्टअप के तौर पर थी कंपनी: अंखी दास

Facebook India Ankhi Das Quits: फ़ेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी हेड अंखी दास ने फ़ेसबुक से इस्तीफ़ा दे दिया है. हाल ही में अंखी दास विवादों में भी रही हैं और कांग्रेस ने फ़ेसबुक हेडक्वॉर्टर में शिकायत भी दर्ज की थी.

अंखी दास पर हेट कंटेंट ब्लॉक करने को लेकर भाजपा का पक्षपात करने का आरोप लगा था. कांग्रेस ने इसकी शिकायत मार्क जकरबर्ग को चिठ्ठी लिख कर भी की थी. हालांकि फेसबुक ने इसके बाद साफ किया था ये आरोप गलत है. 

Advertisement

अंखी दास के इस्तीफे के बाद फेसबुक इंडिया का स्टेटमेंट आया है. बताया जा रहा है कि अब अंखी दास पब्लिक सर्विस में अपना फ्यूचर देखेंगी. फ़ेसबुक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन ने कहा है, ‘अंखी ने पब्लिक सर्विस में अपना फ्यूचर बनाने के लिए फ़ेसबुक से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है.’

देखें: आजतक LIVE TV

फ़ेसबुक इंडिया के स्टेटमेंट में ये भी कहा गया है कि अंखी दास भारत में शुरुआती फ़ेसबुक कर्मचारियों में से एक हैं और 9 साल से कंपनी के भारत में ग्रोथ के लिए बड़ा रोल प्ले किया है. फ़ेसबुक इंडिया हेड अजीत मोहन ने कहा है कि पिछले दो सालों से अंखी दास उनके ही लीडरशिप में काम कर रही थीं और उन्होंने काफ़ी योगदान दिया है. उन्होंने उनकी सर्विस के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement

अंखी दास पर फ़ेसबुक की हेट स्पीच पॉलिसी को बीजेपी के फ़ेवर में करने का भी आरोप लगाया गया था. हालांकि फेसबुक ने इस आरोप से भी इनकार किया था. अंखी दास ने अपने को-वर्कर्स को ईमेल किया है जिसमें उन्होंने ये शेयर किया है कि कैसे 2011 से अब तक उनका सफ़र रहा है. उन्होंने शेयर किए गए नोट में कह है कि उन्हें लगता है कि भारत में लोगों को कनेक्ट करने का मिशन पूरा हुआ है. 

मेल में उन्होंने कहा था 2011 में भारत में फ़ेसबुक एक छोटे स्टार्टअप के तौर पर था. उन्होंने फ़ेसबुक के ईजाद के लिए मार्क जकरबर्ग का भी शुक्रिया अदा किया है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि अब भारत में उनकी जगह कौन लेगा. इस बारे में कंपनी आने वाले कुछ समय में स्टेटमेंट जारी कर सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement