Advertisement

अफगानों के लिए फेसबुक ने जारी किया ये सेफ्टी टूल, तालिबान से बचने में करेगा मदद

फेसबुक ने अफगानिस्तान यूजर्स के लिए सिक्योरिटी टूल जारी किया है. दरअसल इसमें वन क्लिक प्रोफाइल लॉक का भी एक खास फीचर है.

Facebook Facebook
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST
  • फेसबुक ने अफगान यूजर्स के लिए पेश किए नए टूल्स
  • वन क्लिक टूल के जरिए लोग कर सकेंगे अपना अकाउंट लॉक

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो चुका है और ऐसे में वहां के कई लोग खौफजदा हैं. सोशल मीडिया वहां भी यूज किया जाता है और फेसबुक ज्यादा पॉपुलर है. ऐसे में फेसबुक ने वहां के यूजर्स के लिए एक टूल का ऐलान किया है. 

अफगानिस्तान के यूजर्स के लिए जारी किए गए टूल में एक फीचर यूजर कंट्रोल का है जिसके तहत फेसबुक यूजर्स अपने अकाउंट को लॉक कर सकते हैं. कंपनी ने वन क्लिक टूल पेश किया है जिसे यूज करके यूजर्स अपना अकाउंट तुरंत लॉक कर पाएंगे. 

Advertisement

फेसबुक के मुताबिक अकाउंट लॉक होते ही वो लोग जो फेसबुक फ्रेंड नहीं हैं वो यूजर्स की प्रोफाइल फोटो तक डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. अकाउंट से किए गए पोस्ट से लेकर लोकेशन या फिर दूसरी कोई जानकारी नहीं दिखेगी. 

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में कई लोग अपने डिजिटल आईडेंटिटी को लेकर खौफजदा हैं. चूंकि अब वहां के लोगों की डिजिटल आईडेंटिटी का डेटाबेस भी तालिबान के कब्जे में है, इसलिए लोगों को डर है कि कहीं उसके जरिए तालिबान उनका नुकसान न पहुंचा दे. 

फेसबुक के सिक्योरिटी हेड ने कहा है कि पिछले हफ्ते से टीम रात दिन काम कर रही है ताकि लोग सेफ रह सकें. उन्होंने कहा है कि बैड एक्टर्स फेसबुक का गलत फायदा न उठा लें, इसलिए यूजर्स प्रोटेक्शन के लिए कुछ सिक्योरिटी मेजर्स लिए जा रहे हैं. 

Advertisement

फेसबुक सिक्योरिटी हेड के मुताबिक फेसबुक ने स्पेशल ऑपरेशन सेंटर तैयार किया है जो अफगानिस्ता के यूजर्स की मदद करेगा. आपको बता दें कि हाल ही में ह्यूमन राइट्स वर्कर्स ने कहा था कि वहां के लोगों की डिजिटल आईडेंटिटी सिक्योर करनी होगी. 

डेटाबेस से यूजर्स का डेटा लेकर उसका गलत इस्तेमाल काफी आम बात है. वहां के लोगों के लिए ह्यूमन राइट्स वर्कर्स ने एक गाइड भी तैयार किया है कि कैसे यूजर्स अपना डिजिटल ट्रेस मिटा सकते हैं और किस तरह से इन्हें बाइपास किया जा सकता है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement