Advertisement

FB मैसेंजर में आया WhatsApp जैसा ये फीचर, पढ़ें क्या होंगे इसके फायदे

Facebook ने ऐलान किया है कि अब मैसेंजर में एक बार में यूज़र्स सिर्फ़ पाँच लोगों को ही मैसेज फ़ॉरवर्ड कर सकेंगे. ऐसा कंपनी ने वॉट्सऐप में पहले ही किया था.

Photo for representation Photo for representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST
  • Facebook Messenger में कंपनी ने लगाई फ़ॉरवर्ड के लिए लिमिट
  • अब एक साथ सिर्फ़ पाँच लोगों को ही फ़ॉरवर्ड किए जा सकते हैं मैसेज
  • मिस इन्फ़ॉर्मेशन और फेक न्यज को स्लो करने में मिलेगा मदद

WhatsApp के तर्ज़ पर अब फ़ेसबुक मैसेंजर में एक नया फ़ीचर आया है. इस फ़ीचर के तहत अब एक बार में सिर्फ़ पांच कॉन्टैक्ट्स को ही मैसेज फ़ॉरवर्ड कर पाएंगे.

गौरतलब है कि 2018 में WhatsApp में फ़ॉरवर्ड लिमिट का फ़ीचर आया था. अब कंपनी ने इसी तरह का फ़ीचर मैसेंजर में लाने का ऐलान किया है. दरअसल ये फ़ीचर मिस इन्फ़ॉर्मेशन और फेक न्यूज़ को वायरल होने से रोकने के लिए किया गया है.

Advertisement

कंपनी को लगता है कि ऐसा करते वायरल मिस इन्फ़ॉर्मेशन और हार्मफुल कॉन्टेंट को स्लो डाउन करने का अच्छा तरीक़ा है. कंपनी ने ये भी कहा है कि WhatsApp में फ़ॉरवर्ड लिमिट सेट करने के बाद  इस तरह के मैसेज में 70% का ड्रॉप दर्ज किया गया है

फ़ेसबुक की तरफ़ से जारी किए गए एक स्टेटमेंट में कहा गया है, ‘हम  फ़ेसबुक मैसेंजर में फ़ॉरवर्ड लिमिट की शुरुआत कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि मैसेंजर फ़ैमिली और फ़्रेंड्स से कनेक्ट रहने के लिए भरोसमेंट और सेफ़ प्लैटफ़ॉर्म रखना चाहते हैं’

आपको बता दें कि फ़ेसबुक अपने मैसेंजर ऐप को स्टैंडअलोन ऐप के तौर पर स्टैब्लिश कर चुका है. अगर आपके पास फ़ेसबुक अकाउंट नहीं भी है तो भी फ़ोन नंबर के ज़रिए मैसेंजर यूज कर सकते हैं.

मैसेंजर में लगातार नए फ़ीचर्स भी दिए जा रहे हैं और हाल ही में कंपनी ने मैसेंजर रूम भी लॉन्च किया है. इसके ज़रिए कंपनी ज़ूम को टार्गेट करना चाहती है.

Advertisement

बहरहाल फ़ॉरवर्ड लिमिट फ़ीचर से फेक न्यूज़ और मिस इन्फ़ॉर्मेशन को धीमा करने में कुछ दो मदद मिलेगी ही. लेकिन इससे फेंक न्यूज़ और वायरल मिस इन्फ़ॉर्मेशन में पूरी तरह से कमी देखने को मिलेगी ये कहना मुश्किल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement