Advertisement

Facebook और Instagram हुए बंद, तो X पर उठा सवाल, 'क्या शादी का हैंगओवर है?'

Facebook-Instagram Down: फेसबुक और इंस्टाग्राम के काम नहीं करने की वजह से X पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. लोग लगातार इन प्लेटफॉर्म्स को लेकर पोस्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Facebook Down, Instagram Down जैसे कीवर्ड्स टॉप ट्रेंड कर रहे हैं. लोग मार्क जकरबर्ग तक को टार्गेट कर रहे हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Facebook और Insta की सर्विस डाउन Facebook और Insta की सर्विस डाउन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

Facebook Down: सोशल मीडिया कंपनी Meta की कई सर्विसेस एक घंटे से ज्यादा वक्त तक डाउन रही हैं. Facebook और Instagram दोनों ही प्लेटफॉर्म को यूजर्स एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. यहां तक की यूजर्स के अकाउंट्स खुद-ब-खुद लॉगआउट हो रहे थे. हालांकि, फेसबुक की सर्विस अब धीरे-धीरे पटरी लौट रही है.

लोग वापस अपने अकाउंट को एक्सेस कर पा रहे हैं. कंपनी ने सर्विसेस के डाउन होने की कोई वजह नहीं बताई है. बता दें कि फेसबुक अकाउंट्स लॉगआउट हो चुके थे, जबकि इंस्टाग्राम के कई फीचर्स काम नहीं कर रहे थे. 

Advertisement

अगर यूजर्स लॉग-इन करने की कोशिश कर भी रहे थे, तो उन्हें वेरिफिकेशन कोड्स नहीं मिल रहे थे. इन प्लेटफॉर्म्स के डाउन होने के बाद तमाम यूजर्स दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर शिकायत कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर्स कई मीम्स पोस्ट कर रहे हैं. 

X पर ट्रेंड कर रहा फेसबुक डाउन

सोशल मीडिया पर Instagram Down, Meta, Facebook Down और दूसरे कीवर्ड्स ट्रेंड कर रहे हैं. कुछ लोगों ने लिखा है कि इंस्टाग्राम डाउन है या नहीं इसे चेक करने के लिए X यूज करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: LIVE: Facebook, Instagram, X और YouTube सहित दुनिया की कई बड़ा वेबसाइट्स और सर्विसेज डाउन

वहीं कुछ लोग मार्क जकरबर्ग की फोटोज शेयर कर रहे हैं. इस तरह के तमाम मीम्स से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भरा पड़ा है. शार्क टैंक इंडिया के जज और शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने भी फेसबुक डाउन होने पर पोस्ट किया है.

Advertisement

उन्होंने X पर लिखा कि ऐसा लगता है कि मार्क जकरबर्ग के ऊपर शादी का हैंगओवर है. कोई उन्हें टैग करो ताकि वो उठ सकें. इन दिनों अनुपम मित्तल तमाम कंपनियों के खिलाफ खुलकर अपनी बात रख रहे हैं. कुछ वक्त पहले ही उन्होंने गूगल को नई ईस्ट इंडिया कंपनी बताया था. 

यह भी पढ़ें: 'Facebook फाउंडर Mark Zuckerberg की हो सकती है मौत!' आखिर Meta ने क्यों कहा ऐसा

क्या है कंपनी का कहना?

फेसबुक डाउन होने की कोई वजह सामने नहीं आई है. हालांकि, कंपनी ने अपना आधिकारिक बयान जरूर जारी किया है. फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी Meta ने लिखा कि हमें पता है कि लोगों को फेसबुक की सर्विसेस एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हम इस पर काम कर रहे हैं. 

हालांकि, कंपनी ने ये कन्फर्म नहीं किया है कि ये दिक्कत क्या है और किस वजह से हो रही है. जहां यूजर्स के फेसबुक अकाउंट खुद लॉगआउट हो रहे थे. वहीं इंस्टाग्राम पर फीड अपडेट नहीं हो पा रही थी. ना ही कोई रील प्ले हो रही थी. कंपनी ने अब इन दिक्कतों को ठीक कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement