Advertisement

Facebook की कंपनी Meta का बड़ा फैसला, रूस की सरकारी मीडिया को करेगी ब्लॉक

Russia Ukraine News: Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने रूस की सरकारी मीडिया को ब्लॉक करने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी कंपनी ने Twitter पर दी है. रूस और यूक्रेन युद्ध में टेक कंपनियां अहम भूमिका निभा रही हैं.

Meta Meta
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST
  • Meta ब्लॉक करेगी RT और Sputnik
  • Twitter पर दी जानकारी
  • यूरोपीय यूनियन में सभी प्लेटफॉर्म पर होंगे ब्लॉक

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने बड़ा फैसला लिया है. मेटा रूसी मीडिया RT और Sputnik को यूरोपीय यूनियन में ब्लॉक करेगी. इस बात की जानकारी मंगलवार (भारतीय समयानुसार) को कंपनी के ग्लोबल अफेयर हेड Nick Clegg ने दी है.

Meta अपने सभी प्लेटफॉर्म पर रूस की सरकारी मीडिया आउटलेट RT और Sputnik पर रोक लगाएगी. Nick Clegg ने Twitter पर एक पोस्ट में बताया कि कंपनी को यूरोपीय यूनियन और कई सरकार से रिक्वेस्ट आई है. 

Advertisement

We have received requests from a number of Governments and the EU to take further steps in relation to Russian state controlled media. Given the exceptional nature of the current situation, we will be restricting access to RT and Sputnik across the EU at this time.

— Nick Clegg (@nickclegg) February 28, 2022

यूरोप में हो रही मांग

सरकारों ने Meta से रूस के सरकारी मीडिया प्लेटफॉर्म्स के संबंध में कदम उठाने की बात कही है. Clegg ने बताया है कि Meta इस समस्या पर लगातार सरकारों से साथ मिलकर काम कर रही है. बता दें कि यूरोपीय यूनियन ने रविवार को रूस के सरकारी मीडिया नेटवर्क RT और  Sputnik पर बैन लगाने की बात कही थी.

Google ने भी लगाए प्रतिबंध

कनाडा में भी टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने RT चैनल्स पर रोक लगाई है. यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में टेक कंपनियों के लिए रूसी मीडिया की कवरेज एक बड़ी समस्या बनी है. रूस इस हमले को 'स्पेशल ऑपरेशन' बता रहा है. Meta के अलावा YouTube और Google की पैरेंट कंपनी Alphabet Inc ने भी रूस की सरकारी मीडिया के खिलाफ कई कदम उठाए हैं. 

Advertisement

Twitter और Facebook पर पड़ा असर 

YouTube ने रूसी मीडिया चैनल्स की ऐड्स के जरिए होने वाली कमाई पर रोक लगा दी है. वहीं Google ने भी कई कदम उठाए हैं. Twitter ने साल 2017 से ही RT और Sputnik को ऐडवर्टाइजमेंट से बैन कर रखा है. रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में टेक कंपनियां भी अहम भूमिका निभा रही हैं. रूस भी टेक कंपनियों के खिलाफ कई सख्त कदम उठा रहा है. Twitter और Facebook के एक्सेस को रूस ने सीमित कर दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement