Advertisement

Twitter पर फेक अकाउंट्स को मिल रहा Blue Tick, क्या मस्क से हो गई गलती?

Twitter Blue Tick Verification: ट्विटर पर ब्लू टिक वेरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन का मामला इन दिनों चर्चा में है. एलॉन मस्क ने Twitter खरीदने के बाद इस सर्विस को सब्सक्रिप्शन बेस्ड कर दिया है. ऐसे में कई ऐसे फेक अकाउंट्स सामने आए हैं, जिन्हें ब्लू टिक मिला है. यानी फेक अकाउंट्स को भी ब्लू टिक मिल रहा है.

फेक Twitter अकाउंट्स को मिल रहा ब्लू टिक फेक Twitter अकाउंट्स को मिल रहा ब्लू टिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

Elon Musk की एंट्री के बाद से Twitter पर बहुत कुछ बदल गया है. मस्क ने Twitter Blue Tick वेरिफिकेशन को अब पेड सर्विस बना दिया है. यानी यूजर्स पैसे देकर ब्लू टिक खरीद सकते हैं. पहले ये Twitter Blue Tick यूजर्स को आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के बाद मिलता था, जिससे किसी यूजर की ऑथेंटिकेशन और भरोसेमंद होने का पता चलता था. 

Advertisement

मगर अब ऐसा नहीं है. यूजर्स अब पैसे देकर ब्लू टिक खरीद सकते हैं. बुधवार को ट्विटर ने इस सर्विस को रोलआउट किया है और सर्विस हाथ लगते ही यूजर्स ने इसे ट्राई करना भी शुरू कर दिया. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट यूजर्स को नजर आने लगा है. वो भी कोई आम अकाउंट नहीं बल्कि एक ब्लू टिक वाला अकाउंट, जो फेक था. 

Trump से सुपर मारियो तक बन रहे फेक अकाउंट्स

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का Twitter अकाउंट बैन कर दिया गया था. जो फेक ट्विटर अकाउंट ट्रंप के नाम से चला रहा था, उसे देखकर आप नकली होने का अंदाजा नहीं लगा सकते थे. क्योंकि उसके पास ब्लू टिक था.

Oh hey donald trump came back to twitter pic.twitter.com/bb0oEeR9yE

— Elon Lumbergh (@randymco) November 9, 2022

Advertisement

हालांकि, इस अकाउंट को कुछ देर बाद ही हटा दिया गया है. इसके अलावा कुछ ट्विटर अकाउंट भी ब्लू टिक वेरिफिकेशन के साथ नजर आ रहे हैं. इसमें गेमिंग कैरेक्टर Super Mario और कई दूसरे अकाउंट्स शामिल हैं.

इन सभी अकाउंट्स में कुछ बातें कॉमन हैं और वो हैं ब्लू टिक और इनका फर्जी होना. इन सभी अकाउंट्स को कुछ देर बात ही सस्पेंड कर दिया गया. मगर इन अकाउंट्स का सामने आना ट्विटर की नई सर्विस की बड़ी खामी को दिखाता है. 

Following sports transactions and news could become a total mess with the new verification system

Already fake LeBron and Aroldis Chapman tweets going around pic.twitter.com/vQgMqws1W0

— Joon Lee (@joonlee) November 9, 2022

ब्लू टिक के लिए पैसा लेना क्या गलत फैसला? 

जिस वक्त ये अकाउंट्स चल रहे थे, उस वक्त बहुत से यूजर्स को इनके सही होने की गलतफहमी हो सकती है. कुछ यूजर्स ने इनके स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. एलॉन मस्क ट्विटर ब्लू टिक को सब्सक्रिप्शन सर्विस के तौर पर लाना चाहते हैं. मगर मौजूदा हालात को देखकर ऐसा लगता है कि उनसे गलती हुई है.

ये सर्विस जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकती है. कुछ यूजर्स को ब्लू टिक के लिए 719 रुपये के चार्ज का मैसेज नजर आ रहा है. हालांकि, आधिकारिक रूप से कंपनी ने इसकी घोषणा नहीं की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement