Advertisement

Fastrack की नई स्मार्टवॉच Reflex Play 1.3-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च, खेल पाएंगे गेम, जानें कीमत

Fastrack Reflex Play स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टव़च को अभी Amazon Prime Day Sale 2022 में काफी सस्ते में बेचा जा रहा है. Fastrack Reflex Play में कई एनिमिटेड वॉच फेस दिए गए हैं. इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और नोटिफिकेशन दिया गया है. Reflex Play स्मार्टवॉच की बैटरी 7 दिन तक साथ निभाती है. 

Fastrack Reflex Play Fastrack Reflex Play
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST
  • कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 7 दिन तक चलती है
  • इसमें दी गई है 1.3-इंच की AMOLED स्क्रीन

Fastrack ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Reflex Play को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच में 25 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए हैं. इसमें 1.3-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है. ये वॉच सर्कुलर डायल के साथ दी गई है. इसमें बिल्ट-इन गेम्स भी दिए गए हैं. 

Fastrack Reflex Play से आप स्लीप, हार्ट रेट (24×7), ब्लड प्रेशर और SpO2 का माप सकते हैं. इसमें वुमेन हेल्थ ट्रैकर भी दिया गया है जिससे पीरियड्स को ट्रैक किया जा सकता है. इसे आप Reflex World प्रोग्राम के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं और वॉच के कलेक्ट किए गए डेटा को देख सकते हैं. 

Advertisement

Fastrack Reflex Play के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

Fastrack Reflex Play में कई एनिमिटेड वॉच फेस दिए गए हैं. इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और नोटिफिकेशन दिया गया है जिससे जरूरी मैसेज, ईमेल्स, वेदर अपडेट्स और कैलेंडर को एक्सेस किया जा सकता है. 

इसमें 25 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, योगा दिए गए हैं. इसमें 1.3″ AMOLED स्क्रीन दी गई है. ये एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ कॉम्पिबिटल है. इसमें ब्रीदिंग एक्सरसाइज, बिल्ट इन गेम्स, कैमरा कंट्रोल और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. 

इनबिल्ट गेम्स होने की वजह से आप वॉट पर ही कई गेम्स खेल सकते हैं. डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए इस स्मार्टवॉच में IP68 रेटिंग दी गई है. कंपनी का दावा है कि Reflex Play स्मार्टवॉच की बैटरी 7 दिन तक साथ निभाती है. 

Advertisement

Fastrack Reflex Play की कीमत और उपलब्धता

Fastrack Reflex Play को चार कलर ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज और पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. Fastrack Play की कीमत 7,995 रुपये रखी गई है. लेकिन, ऐमेजॉन प्राइम डे सेल के दौरान इसे 5,995 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. इसके अलावा 10 परसेंट इंस्टैंट डिस्काउंट 500 रुपये तक का बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर दिया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement