Advertisement

24 घंटे में 3 लाख बार डाउनलोड हुआ FAUG, गेम में इंप्रूवमेंट की जरूरत

FAUG लॉन्च तो हो गया है, लेकिन इसके दो मोड्स अभी भी कमिंग सून हैं. इसके अलावा गेम में कई तरह के लैग्स और ग्लिच हैं जिसे कंपनी ठीक कर रही है.

FAUG FAUG
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST
  • FAUG को गूगल प्ले स्टोर से 24 घंटे में अच्छा रेस्पॉन्स मिला है.
  • FAUG को प्ले स्टोर पर मिक्स्ड रिव्यूज मिल रहे हैं.

FAUG मोबाइल गेम काफी इंतजार के बाद लॉन्च 26 जनवरी को लॉन्च कर दिया गया. हालांकि ये गेम अब भी पूरा नहीं है, क्योंकि तीन मोड्स में से एक ही खेला जा सकता है और दो कमिंग सून है. 

बहरहाल FAUG (Fearless and United Guards) को गूगल प्ले स्टोर से 24 घंटे के अंदर लगभग 3 लाख बार डाउनलोड किया गया है. गौरतलब है कि ये गेम अभी सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर ही है यानी इसे फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड में ही खेला जा सकेगा. 
 
आने वाले समय में कंपनी इसे  iOS पर भी लॉन्च कर सकती है. गूगल प्ले स्टोर पर मिले रेटिंग की बात करें तो इस गेम को मिक्स्ड रिव्यूज मिल रहे हैं. कुछ यूजर्स गेम में ग्लिच आने की शिकायत कर रहे हैं तो कुछ इसे शानदार ग्राफिक्स वाला गेम बता रहे हैं. 

Advertisement

हमने कई गेमर्स से बात की तो भी उनका मिक्स्ड रिव्यू था. क्योंकि कुछ गेमर्स का मानना है कि इस तरह के गेम में किसी तरह की बंदूक का न होना इसे फीका बनाता है और इस तरह ये पबजी का मुकबाला नहीं कर सकता है. लेकिन ट्रेलर के गेम प्ले में वेपन्स दिखाए गए थे. 

गूगल प्ले स्टोर पर इसे लोगों ने अच्छी रेटिंग दी है और ये 4.8 रेटिंग वाला गेम है. हालांकि यहां रिव्यू में कई लोगों ने इसे 1 स्टार भी दिया है. शुरुआती गेम प्ले में हमें भी इसमें ग्लिच और लैग्स देखने को मिले है.

कुछ लोगों के रिव्यू पर nCore गेमिंग ने रिप्लाई भी किया है और कहा कि कंपनी इसे लगातार बेहतर करने पर काम कर रही है. आने वाले समय में इसे और भी इंप्रूव किया जा सकता है. 

Advertisement

फिलहाल कंपनी ने इस गेम के दो मोड्स कब आएंगे इसका कोई टाइमलाइन नहीं दिया है. अभी ये भी साफ नहीं है कि ये आईफोन यूजर्स के लिए iOS ऐप स्टोर में कब से उपलब्ध कराया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement