Google ने अपने सर्च टूल में एक नया 'hum to search' फीचर ऐड किया है. इसकी मदद से आप गुनगुना कर या सीटी बजाकर या गा कर गूगल को उस गाने के बारे में बता सकता है जो आपके दिमाग में काफी देर से है. इसके बाद गूगल मशीन लर्निंग के जरिए इसकी पहचान करने की कोशिश करेगा. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.
चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर OnePlus ने भारत में एक नया पावर बैंक लॉन्च किया है. दरअसल इसे कंपनी ने OnePlus 8T इवेंट के दौरान ही लॉन्च किया था. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
Realme के फेस्टिव डेज सेल की शुरुआत हो गई है. ये सेल 16 अक्टूबर यानी आज से शुरू होकर 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इसका आयोजन कंपनी की वेबसाइट पर किया गया है. साथ ही ग्राहक प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स का फायदा फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन से भी ले सकते हैं. यहां आपको कुछ बैंक ऑफर्स भी मिलेंगे. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.
चीनी स्मार्टफोन कंपनियों की वजह से Micromax कुछ समय से भारतीय मार्केट से बाहर है. कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर राहुल शर्मा ने एक वीडियो जारी करते हुए वापसी करने की बात कही है. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.
साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी कंपनी Samsung ने फेस्टिव सीज़न के दौरान Reward Yourself प्रोग्राम लॉन्च किया है. इसके तहत कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन्स पर कई तरह के ऑफर्स और छूट दिए जा रहे हैं. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए सेल के आने का इंतजार कर रहे थे, तो आपको बता दें फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन की फेस्टिवल सेल शुरू हो गई है. हालांकि, ऐमेजॉन पर सेल अभी केवल प्राइम मेंबर्स के लिए ही शुरू की गई है. इन सेलों में ग्राहकों को अलग-अलग प्राइस रेंज के स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.
Apple ने हाल ही में iPhone 12 लाइन अप लॉन्च किए हैं. भारत में iPhone 12 की शुरुआत तो नहीं हुई है, लेकिन पुराने iPhone पर फेस्टिव सीजन सेल के तहत ऑफर दिए जा रहे हैं. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
Amazon के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की शुरुआत ऐमेजॉन प्राइम मेंबर्स के लिए हो गई है. वहीं, रेगुलर ग्राहकों के लिए सेल कल यानी 17 अक्टूबर से ओपन कर दी जाएगी. फिलहाल प्राइम मेंबर्स डील्स और डिस्काउंट्स का लाभ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ले सकते हैं. साथ ही आपको बता दें फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल को सभी ग्राहकों के लिए ओपन कर दिया गया है. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.
आज यानी 16 अक्टूबर से Flipkart के बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत सभी के लिए कर दी गई है. फ्लिपकार्ट के इस फेस्टिवल सेल की शुरुआत ऐमेजॉन की सेल के एक दिन पहले हुई है. हालांकि, ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन सेल की शुरुआत आज से प्राइम मेंबर्स के लिए जरूर कर दी गई है. बहरहाल, फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.
Google Pixel 4a को अब भारत में सेल में उपलब्ध करा दिया गया है. गूगल ने इस फोन को देश में पिछले हफ्ते लॉन्च किया था. Pixel 4a, Pixel 3a का ही अपडेट है. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.
Xiaomi ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दिवाली विद मी सेल का आयोजन किया है. सेल की शुरुआत आज यानी 16 अक्टूबर से हुई है और ये सेल 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.
Samsung ने हाल ही में भारतीय मार्केट में Galaxy F41 लॉन्च किया है. इसकी बिक्री पहली बार आज शुरू हो रही है. इसे Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान खरीदा जा सकता है. यहां क्लिक करें और पढ़ें ऑफर के बारे में..
Samsung ने हाल ही में भारत में Galaxy S20 Fan Edition लॉन्च किया है. आज से इसकी बिक्री शुरू हो रही है. ये प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी के फ्लैगशिप Galaxy S20 का लाइट वेरिएंट कहा जा सकता है. यहां क्लिक करें और पढ़ें डिस्काउंट ऑफर के बारे में...