
Flipart Big Saving Days सेल जारी है, जो 13 मार्च तक चलेगी. इसकी जानकारी खुद ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड है. इस सेल के दौरान कई आइटम को लिस्टेड किया है और वहां उन्हें काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं.
Flipkart Sale के दौरान स्मार्टफोन से लेकर AC तक को लिस्टेड किया है. इन प्रोडक्ट को आप सस्ते में खरीदकर घर ला सकते हैं. यहां आप स्मार्टवॉच, फैन्स और कूलर आदि भी खरीद सकेंगे.
मोबाइल पर मिल रही है डील्स
Flipkart Sale के दौरान स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. इस सेल के दौरान iPhone 16 से लेकर Samsung Galaxy S24 Ultra को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है.
iPhone 16 पर मिल रही खास डील
iPhone 16 को बीते साल सितंबर में 79,900 रुपये में लॉन्च किया था और अब इस हैंडसेट को 10 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद 69,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. इस हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप और Dynamic island नॉच स्टाइल देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Pro Quick Review: बजट प्राइस में फ्लैगशिप लुकिंग स्मार्टफोन
AC पर मिल रहा है डिस्काउंट
Flipkart की इस सेल के दौरान AC को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. यहां आप 23,990 रुपये की शुरुआती कीमत में 1 Ton का 3 Star AC खरीद सकेंगे, जिसका नाम MarQ by Flipkart है. यह Flipkart का ही ब्रांड है. इसके अलावा और भी ब्रांड के AC हैं. यहां आप 5 Star AC को भी खरीद सकते हैं. Flipkart की इस सेल के दौरान Voltas, Daikin और कई ब्रा्ंड के AC को खरीद सकेंगे.
यह भी पढ़ें: 8 साल तक एक्सपायर नहीं होंगे स्मार्टफोन? Google और Qualcomm ने मिलाया हाथ
स्मार्टवॉच और ईयरबड्स पर डिस्काउंट
Flipkart की इस सेल के दौरान आप स्मार्टवॉच और Earbuds आदि को सस्ते दामों में खरीद सकेंगे. यहां आपको ढेरों ब्रांड की स्मार्टवॉच मिल जाएंगी, जो अलग-अलग फीचर्स और कनेक्टिविटी के साथ आती है. वहीं Earbuds का भी एक बड़ा सेगमेंट मौजूद है, जो अलग-अलग फीचर्स और प्राइस सेगमेंट के साथ आता है.