Advertisement

Flipkart Cooling Days सेल में कूलर-पंखे पर बंपर छूट, कीमत 999 रुपये से शुरू, नहीं होगा गर्मी का एहसास

Flipkart Cooling Days सेल 26 मार्च तक चलेगी. आप इस सेल में एसी, फ्रिज, कूलर, फैन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. Flipkart Cooling Days सेल में आप बंपर छूट का फायदा उठा सकते हैं.

Flipkart Sale Flipkart Sale
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST
  • 26 मार्च तक चलेगी फ्लिपकार्ट की ये सेल
  • सेल में लें बंपर छूट का फायदा

Flipkart पर Cooling Days सेल चल रही है. Flipkart Cooling Days सेल में AC, एयर कूलर, फैन्स और फ्रिज को सस्ते में खरीद सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इन प्रोडक्ट्स को सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. 

कंपनी अपफ्रंट छूट, बैंक डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी दे रही है. प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट दी जा रही है. इसके अलावा HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स और EMI के साथ एक्स्ट्रा 10 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Advertisement

Flipkart Cooling Days सेल 26 मार्च तक चलेगी. यहां पर आपको फैन्स और कूलर पर मिलने वाली टॉप डील्स के बारे में बता रहे हैं. इन कूलर से आपका रूम काफी जल्दी ठंडा हो जाएगा और आप बिना एसी के भी काम चला सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- Amazon पर चल रही Fab TV Fest सेल, आधी कीमत पर मिल रहे OnePlus से Sony तक के टीवी, जानिए ऑफर्स

अगर आप एक टेबल फैन लेना चाहते हैं तो आपको सेल में केवल 999 रुपये की शुरुआती कीमत पर कई फैन्स मिल जाएंगे. HARMAN INDUSTRIES के 12-इंच हाई-स्पीड टेबल फैन को फ्लिपकार्ट पर 999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसमें 3-स्पीड सेटिंग्स दिए गए हैं. 

Orient Electric Ujala Plus 1200 mm Energy Saving 3 Blade Ceiling Fan को भी सेल में डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. इसे आप फ्लिपकार्ट पर 1,599 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement

इस सेल में एयर कूलर पर भी भारी छूट दी जा रही है. सेल में Hindware 85 L Desert Air Cooler को 8,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. कंपनी ने इसे पहले 14,090 में लिस्ट किया था. लेकिन, इस अब डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है. 

USHA 45 L Desert Air Cooler को भी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है. इसे कंपनी अभी सेल में 8,449 रुपये में बेच रही है. MAHARAJA WHITELINE 65 L Desert Air Cooler को भी डिस्काउंट के साथ 8,739 रुपये में लिस्ट किया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement