Advertisement

आ रही Flipkart G.O.A.T Sale, iPhone 15 से स्मार्ट टीवी तक, मिलेगा 80% तक का डिस्काउंट

Flipkart GOAT Sale का ऐलान हो चुका है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, मोबाइल असेससरीज, लैपटॉप और होम एप्लाइसेंस आदि को बेहतरीन डील्स के साथ खरीदा जा सकेगा. यहां 80% तक का डिस्काउंट देखने को मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने Flipkart App से ही Mobile Recharge, Fastag Recharge, DTH Recharge आदि की सुविधा शुरू कर दी है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Flipkart Sale Flipkart Sale
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

Flipkart G.O.A.T Sale आ रही है. G.O.A.T से यहां मतलब ग्रेट ऑफ ऑल टाइम से है. इस सेल के दौरान यूजर्स कई दमदार डील्स, ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे. साथ ही इस दौरान कस्टमर लगभग हर एक कैटेगरी के प्रोडक्ट को कम दाम में खरीद सकेगा. ये जानकारी Flipkart ने दी है. 

इस से सेल के दौरान iPhone 15, Samsung, Vivo, Redmi, OnePlus जैसे ब्रांड के हैंडसेट को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा. इस दौरान मोबाइल असेससरीज और लैपटॉप आदि पर डिस्काउंट मिलेगा. हालांकि अभी तक डील्स का खुलासा नहीं हुआ है. 

Advertisement

Tv और Appliances पर 80% तक की छूट 

Flipkart की इस सेल में स्मार्ट टीवी से लेकर होम एप्लाइसेंस पर भारी डिस्काउंट देखने को मिलेगा. कंपनी ने लिस्टेड डिटेल्स में खुलासा किया है कि यहां 80 पर्सेंट तक का डिस्काउंट देखने को मिलेगा. यहां Samsung जैसे बड़े ब्रांड की टीवी मौजूद हैं. यहां वॉशिंग मशीन, RO, प्रिंटर, मिक्सर आदि को बेहतरीन डील्स के साथ खरीदा जा सकेगा. 

यह भी पढ़ें: 6 साल से दिखा रहा 'Out For Delivery', अब आया Flipkart का कॉल, फिर...

बैंक भी देंगे ऑफर 

Flipkart पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इस सेल के दौरान Axis Bank, HDFC Bank, IDFC First Bank आदि पर 10 पर्सेंट का इंस्टैंड डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि अभी तक कंपनी ने सेल की डेट का ऐलान नहीं किया है. 

Flipkart  App से कर सकेंगे मोबाइल और Fastag रिचार्ज 

Flipkart App पर आपने शॉपिंग आदि खूब की होगी. अब यह ऐप सिर्फ शॉपिंग तक सीमित नहीं रहा है, अब इस ऐप में नया फीचर जोड़ दिया है. इसकी मदद से यूजर्स मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट,  Fastag रिचार्ज और DTH रिचार्ज आदि भी करा सकेंगे. इससे पहले Amazon Pay, Paytm, PhonePe आदि ये सर्विस देते थे और अब इस रेस में Flipkart भी शामिल हो गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Flipkart की बड़ी तैयारी, सिर्फ 15 मिनट में आपके घर भेज देगा सामान

Flipkart ने इसके लिए Bill Desk के साथ साझेदारी की है. Bill Desk एक पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. यह सर्विस  Bharat Bill Payments System (BBPS) के इंटीग्रेशन के साथ मिली है. 

Flipkart ने नई सर्विस की तरफ कस्टमर को अट्रैक्ट करने के लिए 10 पर्सेंट डिस्काउंट दे रहा है, जो SuperCoins के साथ मिलेगा. इसके लिए यूजर्स को Flipkart UPI से ट्रांजैक्शन करनी होगी. रिवॉर्ड की यह सुविधा लिमिटेड टाइम के लिए है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement