Advertisement

Flipkart को ऑर्डर कैंसिल करना पड़ा भारी, कस्टमर को देने पड़े 10 हजार, iPhone का किया था ऑर्डर

Flipkart को एक व्यक्ति का iPhone ऑर्डर कैंसिल करना भारी पड़ गया है. कस्टमर ने iPhone का ऑर्डर किया था और उसकी पेमेंट भी कर दी थी, लेकिन बाद में Flipkart ने उस ऑर्डर को कैंसिल कर दिया. साल 2022 का मामला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग पहुंचा. इसके बाद फ्लिपकार्ट के ऊपर 10 हजार रुपये के जुर्माने को लगाया गया.

Flipkart Flipkart
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

Flipkart अक्सर सेल का आयोजन करता है और कई ऑफर्स, डील और डिस्काउंट आदि से अट्रैक्ट करता है. कुछ ऐसे ही ऑफर से आकर्षित होकर एक कस्टमर ने iPhone खरीदा था, लेकिन फ्लिपकार्ट ने बाद में उसे कैंसिल कर दिया. इसके बाद फ्लिपकार्ट को पैनल्टी के रूप में 10 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ा. आइए पूरा मामला जानते हैं. 

उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने Flipkart को अनुचित व्यापार व्यवहार अपनाने का दोषी पाया है. इसके बाद आयोग ने आदेश दिया है कि वह कस्टमर को 10 हजार रुपये का भुगतान करें क्योंकि iPhone का ऑर्डर रद्द करने पर ग्राहक को मानसिक यातना झेलनी पड़ी है. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मुंबई के दादर में रहने वाले कस्टमर ने शिकायत की है कि उसने 10 जुलाई 2022 को iPhone का ऑर्डर कया था. यह ऑर्डर फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर किया था. खरीददार ने क्रेडिट कार्ड से 39,628 रुपये की पेमेंट की थी. 12 जुलाई को iPhone की डिलिवरी होनी थी, लेकिन छह दिन उसे SMS से बताया गया कि उसका ऑर्डर कैंसिल कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus 12 Quick Review: कैसा परफॉर्म कर रहा है OnePlus का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन?

एडिशनल फायदे के लिए कैंसिल किया ऑर्डर 

आयोग ने पाया कि यह ऑर्डर एडिशनल मुनाफा कमाने की वजह से कैंसिल किया गया था, जो कंपनी की तरफ से सेवा में कमी और अनुचित व्यपारा और व्यवहार का मामला है. जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने ये बातें कही और आयोग ने बीते महीने ही आदेश जारी किया था. इसकी डिटेल्स रविवार को जारी की गई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Apple Watch Series 9 पर बंपर डिस्काउंट, अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रही, Flipkart पर ऑफर

मानसिक प्रताड़ना का करना पड़ा सामना 

आयोग ने पाया है कि कस्टमर को रिफंड मिल गया है, लेकिन उसे जो मानसिक यातना झेलनी पड़ी है. ऐसे में आयोग ने उसे मुआवजा देना सही समझा क्योंकि यह ऑर्डर एकपक्षीय तौर पर रद्द कर दिया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement