Advertisement

Xiaomi के बाद अब मनु कुमार जैन ने ज्वॉइन किया G42, क्या करती है ये कंपनी?

Manu Kumar Jain Joins G42: शाओमी इंडिया के पूर्व CEO मनु कुमार जैन ने नई कंपनी जॉइन कर ली है. वो इस कंपनी में बतौर इंडिया हेड काम करेंगे. कंपनी भारत में AI डेवलपमेंट पर फोकस करेगी. मनु कुमार जैन ने G42 के इंडिया हेड होंगे. ये कंपनी अभी भारत में बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं है, लेकिन मनु की लीडरशिप में इसका विस्तार किया जाएगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

मनु कुमार जैन ने जॉइन की नई कंपनी मनु कुमार जैन ने जॉइन की नई कंपनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

Xiaomi के ग्लोबल VP और पूर्व CEO मनु कुमार जैन ने अबु धाबी बेस्ड G42 कंपनी को जॉइन कर लिया है. मनु कुमार जैन ने G42 के इंडिया हेड के रूप में जॉइन किया है. G42 कई कंपनियों का ग्रुप है, जो विभिन्न सेक्टर्स में काम करती हैं. इस ग्रुप में शामिल कंपनियां टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, फाइनेंस, एविएशन समेत दूसरे सेक्टर्स में एक्टिव हैं. 

Advertisement

मनु कुमार जैन G42 के AI डेवलपमेंट के प्रमुख होंगे. उन्हें इस कंपनी के भारतीय क्षेत्र का CEO बनाया गया है. इससे पहले मनु कुमार जैन Xiaomi से जुड़े हुए थे. लगभग 9 साल तक कंपनी के साथ काम करने के बाद उन्होंने Xiaomi को पिछले साल इसे छोड़ दिया था. 

G42 क्या करती है?

मनु ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है. उन्होंने बताया कि वो G42 के साथ जुड़ रहे हैं, जिसका हेडक्वार्टर अबु धाबी, UAE में है. उनका काम AI टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट और रिसर्च को लीड करना होगा. G42 भारत में धीरे-धीरे अपनी सर्विस को एक्सपैंड करेगी. 

ये भी पढ़ें- भारत में Xiaomi की हालत पस्त, Samsung को पछाड़कर ये कंपनी बनी नंबर-1

फिलहाल इस ग्रुप की कंपनियों का कारोबार मध्यपूर्व, यूरोप और अमेरिका में है. ये कंपनी भारत में AI डेवलपमेंट को शुरू करना चाहती है. इसकी विभिन्न कंपनियों में 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं.

Advertisement

इसका टेक्नोलॉजी डिविजन ही Dubai Expo 2020 इवेंट के CCTV और सिक्योरिटी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी संभाल रहा था. इस इवेंट में 2.4 करोड़ लोग शामिल हुए थे. G42 एआई बेस्ड फेसियल ट्रैकिंग का इस्तेमाल हर दिन 1.5 लाख लोगों की ट्रैकिंग के लिए करता था. 

Xiaomi के साथ हुई थी शुरुआत

शाओमी के शुरुआती कर्मचारियों में से एक मनु कुमार जैन थे. इस कंपनी ने भारत में अपनी शुरुआत साल 2014 में की थी. उनकी लीडरशिप में कंपनी ने भारत में Xiaomi Mi 3, Redmi Note 4G, Redmi 1S जैसे कई ऐसे फोन लॉन्च किए, जिन्होंने मार्केट की तस्वीर बदलकर रख दी.

ये भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi A2+ का नया वेरिएंट, 9 हजार रुपये से भी कम है कीमत

कंपनी ने Redmi Note 3 को साल 2016 में लॉन्च किया, जो लगभग 6 महीनों तक 10 हजार रुपये के रेंज में टॉप सेलिंग स्मार्टफोन रहा था. हालांकि, साल 2022 में उन्होंने शाओमी से खुद को अलग कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement