Advertisement

Free Fire Max में फ्री में मिलेंगे कई रिवॉर्ड्स, ये है लेटेस्ट Redeem Codes की पूरी लिस्ट

Free Fire Max Redeem Codes: फ्री फायर मैक्स को बड़ी संख्या में लोग खेलते हैं. इस गेम में हमें कई इन-गेम आइटम्स फ्री मिलते हैं. इसके लिए आपको फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड इस्तेमाल करने होते हैं. गेम डेवलपर्स हर दिन इन रिडीम कोड्स को रिलीज करते हैं. ये कोड्स सिर्फ एक बार इस्तेमाल किए जा सकते हैं. आइए जानते हैं लेटेस्ट रिडीम कोड्स.

Free Fire Max रिडीम कोड्स का उठा सकते हैं फायदा. Free Fire Max रिडीम कोड्स का उठा सकते हैं फायदा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

Garena Free Fire Max काफी ज्यादा पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है. बड़ी संख्या में लोग इस गेम को खेलना पसंद करते हैं. अगर आप इस गेम को खेलते हैं, तो इसे कुछ रूल्स को जानते होंगे. गेम में कई ऐसे आइटम्स मिलते हैं, जिन्हें हासिल करके आप अपने दुश्मनों पर मजबूती से हमला कर सकते हैं. 

हम बात कर रहे हैं इन-गेम वेपन, स्किन, ग्लू वॉल और दूसरे आइटम्स की. वैसे तो इन आइटम्स को हासिल करने के लिए आपको डायमंड खर्च करने होते हैं, जो इन-गेम करेंसी है. इन करेंसी को खरीदने के लिए आपको असली पैसे खर्च करने होते हैं. 

Advertisement

क्या होते हैं फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स?

वैसे आप इन आइटम्स को दूसरे तरीके से भी हासिल कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Garena Free Fire Max Redeem Codes की, जो हर दिन रिलीज किए जाते हैं. इन कोड्स की मदद से आप गन स्किन, वेपन और दूसरे आइटम्स को फ्री में हासिल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Free Fire Max में मिलेंगे कई रिवॉर्ड्स, शुरू होने वाला है Royal Event, जानिए डिटेल्स

हालांकि, इसके लिए आपको समय पर इन कोड्स को रिडीम करना होगा. रिडीम कोड्स 12 डिजिट के होते हैं, जिसमें अल्फाबेट और नंबर दोनों शामिल होते हैं. इन्हें रिडीम करके प्लेयर्स कई रिवॉर्ड्स फ्री में हासिल कर सकते हैं. ध्यान रहे कि ये कोड्स कुछ ही वक्त के लिए वैलिड होते हैं और आप इन्हें सिर्फ एक बार ही यूज कर सकते हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट कोड्स 

  • FE9V0C5B1R4S3N6A
  • FU6L2D8I7J9R4E0Y
  • FX2G5P9F3H6T1L4V
  • FK9Z3LFTY6FR4C0B
  • FW6H8K3Y5N2R7X4M
  • FOTRYH5R6YE56IZJ
  • FF4W2Q7D1E6Y8BNX
  • FM3N7A9V1X5C8JKL
  • FZ8HR6YH56YG1U7Q
  • FIFJ0S4D6C9L8Y2K
  • FG5Q2R3X4Z1E6TBF
  • FC1Y7N3T6R4P9AVE
  • FS9W3V7X1L5J6FOQ

कैसे कर सकते हैं रिडीम? 

Free Fire Max Redeem Codes के रिवॉर्ड्स हासिल करने के लिए आपको इन्हें रिडीम करना होगा. इसके लिए आपको रिडेम्प्शन की आधिकारिक वेबसाइट reward.ff.garena.com पर जाना होगा. यहां आपको अपने Free Fire Max अकाउंट को लॉगइन करना होगा. 

यह भी पढ़ें: Garena Free Fire MAX redeem codes: फ्री में मिलेगा डायमंड, स्किन और बहुत कुछ, जानिए तरीका

आप गेस्ट अकाउंट से कोड्स रिडीम नहीं कर सकते हैं. लॉगइन के बाद आपको लेटेस्ट कोड एंटर करना होगा और फिर कन्फर्म पर क्लिक करना होगा. अगर आपका कोड रिडीम हो जाता है, तो अगले 24 घंटों में आपके अकाउंट में रिवॉर्ड क्रेडिट हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement