
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter के को-फाउंडर Jack Dorsey ने CEO पद छो़ड़ देने का ऐलान कर दिया है. अब Twitter के नए CEO पराग अग्रवाल होंगे. यानी एक और भारतीय के हाथ में अमेरिकी टेक कंपनी की कमान आ गई है.
इससे पहले से कई अमेरिकी दिग्गज टेक कंपनियों के CEO के तौर पर भारतीय काम कर रहे हैं. यहां पर आपको कुछ बड़ी अमेरिकी टेक कंपनियों के बारे में बता रहे हैं जिनकी कमान भारतीयों के हाथ में हैं.
Google - Sundar Pichai
सुंदर पिचाई ने IIT Madras से पढ़ाई की है. उन्हें 2015 में गूगल का CEO बनाया गया था. साल 2019 में उन्हें गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet का भी CEO बना दिया गया. सुंदर पिचाई ने 2004 में गूगल ज्वाइन किया था.
पिचाई गूगल टूलबार के लाइक्स, क्रोम के डेवलपमेंट और गूगल ब्राउजर पर काम कर चुके हैं. 2012 में उन्हें प्रोडक्ट डेवलपमेंट का सीनियर VP बनाया गया. 2 साल बाद वह गूगल और एंड्रॉयड स्मार्टफोन ओएस के प्रोडक्ट चीफ बन गए.
Microsoft - Satya Nadella
Satya Nadella को साल 2014 में Microsoft का CEO बनाया गया. Satya Nadella 1992 से ही माइक्रोसॉफ्ट का हिस्सा रहे हैं. Satya ने माइक्रोसॉफ्ट में मेजर प्रोडक्ट्स पर काम किया है. इस वजह से कंपनी को क्लाउड कंप्यूटिंग पर मूव करने में मदद मिली. इन्होंने Manipal Institute of Technology, कर्नाटक से पढ़ाई की है.
IBM - Arvind Krishna
अप्रैल 2020 में Arvind Krishna को IBM का CEO बनाया गया. उन्होंने अपना कैरियर IBM से 1990 में शुरू किया था. Arvind ने IIT कानपुर से पढ़ाई की है. Krishna ने University of Illinois से PhD किया है.
Adobe - Shantanu Narayen
Shantanu Narayen Adobe के CEO 2007 से है. उन्होंने कंपनी को 1998 में सीनियर VP के तौर पर ज्वाइन किया था. वो प्रोडक्ट डेवलपमेंट को देख रहे थे. 2005 में उन्हें कंपनी का COO बनाया गया और उसके दो साल बाद उन्हें CEO पद की जिम्मेदारी दी गई. Shantanu Narayen ने Osmania University, हैदराबाद से पढ़ाई की है.
VMWare - Raghu Raghuraman
अप्रैल 2021 में Raghu Raghuraman को VMWare का CEO बनाया गया. उन्होंने अपनी कैरियर की शुरुआत VMWare में 2003 से की थी. कंपनी में वो टॉप प्रोडक्ट ESX और vSphere देख रहे थे. Raghu Raghuraman ने IIT Bombay से पढ़ाई की है.