Advertisement

इस ऐप से केवल 30 दिन में डॉक्टर बनाने का दावा! रिव्यू पढ़ कर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

Google Play Store पर कई ऐसे Apps मौजूद हैं जो लोगों को मिसलीड करते हैं. इन ऐप्स की रिव्यू को पढ़ कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इसी तरह का एक ऐप 'डॉक्टर बने 30 दिन में' है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • कई ऐप्स डाउनलोड के चक्कर में करते हैं मिसलीड
  • हजारों बार किया जा चुका है डाउनलोड

Android स्मार्टफोन काफी ज्यादा पॉपुलर है. इस वजह से ऐप डेवलपर तरह-तरह के ऐप्स को Google Play Store पर लिस्ट करते रहते हैं. इसमें कई बार ऐप के जरिए मैलवेयर को भी पब्लिश कर दिया जाता है. जबकि कई ऐप्स मिसलीडिंग होते हैं. 

इसी तरह का एक मिसलीडिंग ऐप 'डॉक्टर बने 30 दिन में' में है. इसे एंटरटेनमेंट कैटेगरी में मार्क किया गया है. इस ऐप का साइज 5.6 MB का है. इसे 10 हजार से ज्यादा बार इंस्टॉल किया जा चुका है. इस ऐप को लेकर दावा किया गया है कि ये आपको 30 दिन में डॉक्टर बना देगा. 

Advertisement

ऐप को लेकर गूगल प्ले स्टोर पर कहा गया है इसमें कई नुस्खें दिए गए हैं जिसे डॉक्टर आमतौर पर फॉलो करते हैं. इस ऐप को लेकर ये भी कहा गया है कि ये एक वर्चुअल मेडिकल कोर्स है जो आपको मेडिसिन की बेसिक्स को समझने में मदद करेगा. 

इसके अलावा इसको लेकर ये भी दावा किया गया है कि Medical Terminology की बेसिक्स में ये आपको मास्टर बना देगा. जैसा की आपको ऊपर ही बताया गया ये मिसलीड करने वाला ऐप है. किसी तरह की मेडिकल इमरजेंसी में आप डॉक्टर की ही सलाह लें. 

इस ऐप को मिले रिव्यू को पढ़ कर आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. Kawish Razaa नाम के यूजर ने इस ऐप को लेकर लिखा है कि कोचिंग इंस्टीट्यूट को पैसे देकर बर्बाद करने की जरूरत नहीं है. इस ऐप की मदद से वो काफी अच्छे डॉक्टर बन गए हैं. उनके मरीज उनके किए इलाज से इतना ज्यादा खुश है को वो दोबारा उनके पास नहीं आते हैं. 

Advertisement

ऐप को लेकर दूसरे यूजर Keshav Jha ने लिखा है ये काफी बढ़िया ऐप है. उनका सपना डॉक्टर बनने का था लेकिन समय और पैसे की कमी कारण वो नहीं बन पाएं. लेकिन, अब इस ऐप की वजह से वो फुल टाइम डॉक्टर बन गए हैं. 

Mahima Pandey ने इस ऐप को लेकर लिखा है इस ऐप से डॉक्टर बनने के बाद आप किसी को ट्रीटमेंट के नाम पर टॉर्चर कर सकते हैं. आगे उन्होंने लिखा है अगर आप सच में डॉक्टर बनना चाहते हैं तो मेहनत से पढ़ाई करें और इस ऐप का यूज कभी ना करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement