Advertisement

Samsung Galaxy S21 FE की प्री बुकिंग भारत में शुरू, फ्री मिलेगा स्मार्ट टैग

Galaxy S21 FE India launch: सैमसंग ने भारत में Galaxy S21 FE की प्री बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. प्री बुकिंग ऑफर के तौर पर कंपनी स्मार्ट टैग फ्री देगी. भारत में इसकी बिक्री 11 जनवरी से शुरू हो रही है.

Galaxy S21 FE Galaxy S21 FE
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • Galaxy S21 FE के लिए प्री बुकिंग भारत में शुरू
  • Galaxy S21 फैन एडिशन की कीमत का ऐलान होना बाकी है

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने Galaxy S21 FE ग्लोबल लॉन्च किया है. अब इस स्मार्टफोन के लिए भारत में भी प्री बुकिंग शुरू हो गई है. Galaxy S21 FE की बिक्री भारत में 11 जनवरी से शुरू होगी. 

Galaxy S21 FE को 999 रुपये टोकेन अमाउंट दे कर प्री बुक कराया जा सकता है. सैमसंग इंडिया ई स्टोर पर 5 जनवरी से 10 जनवरी के बीच इसकी प्री बुकिंग कराई जा सकती है. 

Advertisement

सैमसंग के मुताबिक जो कस्टम Galaxy S21 FE के लिए प्री बुकिंग कराएंगे उन्हें Next Galaxy VIP Pass दिया जाएगा. इसके जरिए वो Galaxy SmartTag फ्री में पा सकते हैं. स्मार्ट टैग की कीमत 2,699 रुपये है. 

प्री बुकिंग कराने के बाद अगर आप फोन नहीं खरीदना चाहते हैं तो भी कंपनी आपको 100% रिफंड देगी. Galaxy S21 FE की कीमत क्या होगी ये फिलहाल साफ नहीं है. उम्मीद की जा रही है कि इसकी शुरुआती कीमत 50 हजार के आस पास होगी. 

Galaxy S21 FE फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

Galaxy S21 FE में Android 12 बेस्ड OneUI 4 दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले दी गई है. यहां आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलता है. 

Galaxy S21 FE के भारतीय वेरिएंट में Exynos 2100 चिपसेट दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

Advertisement

Galaxy S21 FE में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा वाइड लेंस है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Galaxy S21 FE में 4,500mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 25W का वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग दिया गया है. इस फोन में IP68 रेटिंग है जो इसे वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट बनाता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement