Advertisement

Free Fire Max में फ्री मिलेगी Gun Skin, करना होगा सिंपल-सा काम, जानिए पूरा तरीका

Free Fire Max Gun Skin: भारत में फ्री फायर भले ही बैन हो गया है, लेकिन अभी-भी यूजर्स फ्री फायर मैक्स खेल सकते हैं. गेम में गन स्किन की वैल्यू को प्लेयर्स समझते हैं. इसकी मदद से आप आसानी से गेम जीत सकते हैं. आइए जानते हैं आप कैसे फ्री फायर मैक्स में फ्री गन स्किन कैसे हासिल कर सकते हैं.

Free Fire Max Free Fire Max
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • Free Fire Max में फ्री मिल रही गन स्किन
  • गन स्किन को पाने के लिए आपको इवेंट में हिस्सा लेना होगा
  • इवेंट में आपको टास्क दिए जाएंगे, जिन्हें पूरा करना होगा

Free Fire Max प्लेयर्स को गेम में मिलने वाली गन स्किन की वैल्यू पता है. किसी दूसरे गेम की तरह फ्री फायर मैक्स में गन स्किन सिर्फ कॉस्मेटिक आइटम नहीं है, बल्कि इसका फायदा आपको बैटल फील्ड में भी मिलता है. दरअसल, गन स्किन किसी भी गन की सिर्फ अपीयरेंस को नहीं बदलती बल्कि उसकी क्षमताओं को भी बढ़ाती है.

यानी बेहतर क्षमता के साथ आप मैदान में मुकाबले के लिए उतरेंगे और इसका फायदा आपको जरूर मिलेगा. वैसे तो गेम में गन स्किन हासिल करने के कई तरीके हैं. मसलन आप गन बॉक्स, Luck Royales, इवेंट्स और यहां तक की शॉप से भी इन आइटम्स को खरीद सकते हैं.

Advertisement

खरीदने के लिए आपको Free Fire Max की प्रीमियम करेंसी डायमंड की जरूरती होगी. चूंकि डायमंड प्रीमियम करेंसी है, इसलिए आपको इसे असली पैसों से खरीदना होता है. 

हालांकि, कुछ ऐसे भी तरीके होते हैं, जिनकी मदद से आप गन स्किन और दूसरे इन-गेम कॉस्मेटिक आइटम्स को फ्री में हासिल कर सकते हैं. ऐसा ही एक इवेंट है, जो Free Fire Max में मल्टीपल गन बॉक्स ऑफर कर रहा है. आइए जानते हैं आप किस तरह से Free Fire Max में गन स्किन पा सकते हैं. 

Free Fire Max में फ्री गन स्किन पाने का तरीका 

प्लेयर्स को डायरेक्ट Free Fire Max से गन स्किन नहीं मिलेगी. इसके लिए उन्हें 'Play to get Gun Crate' इवेंट में हिस्सा लेना होगा. इस इवेंट में प्लेयर्स को 2x The Falconer Weapon Loot Crate मिलेगा.

Advertisement

इस इवेंट में यूजर्स को 1x The Falconer Weapon Loot Crate पाने के लिए CS मोड में एक बार Booyah हासिल करना होगा. वहीं BR मोड में टॉप 3 तीन पोजिशन पर पहुंचने पर यूजर्स को लूट क्रेट मिलेगा. इस क्रेट में यूजर्स को USP – The Falconer, Thompson – The Falconer, M828 – The Falconer, SVD – The Falconer मिलेगा. 

रिवॉर्ड कलेक्ट करने के लिए क्या करना होगा

मिशन पूरा करने के बाद यूजर्स को रिवॉर्ड कलेक्ट करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. यूजर्स को Free Fire Max में इवेंट ओपन करना होगा और फिर The First Battle टैब पर क्लिक करना होगा. 

यहां यूजर्स को प्ले रिवॉर्ड टैब पर क्लिक करना होगा और गन क्रेट के सामने नजर आ रहे क्लेम बटन पर क्लिक करना होगा. प्लेयर्स गन क्रेट को अपने वॉलेट से ओपन करके गन स्किन हासिल कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement